पटना : बिहार विधानसभा के अंदर नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने बहुमत हासिल कर लिया है। सरकार के पक्ष में 129 वोट पड़े और विपक्ष ने वोटिंग के दौरान वॉक आउट किया। एनडीए को मिले वोट में तीन आरजेडी के विधायकों के वोट है जिन्होने पाला बदलकर नीतीश सरकार को समर्थन दिया। चेतन आनंद, नीलम सिंह और प्रह्रलाद यादव ने एनडीए सरकार के समर्थन में अपना वोट डाला।
फ्लोर टेस्ट से पहले सदन को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और लालू परिवार पर जमकर हमला किया। उन्होने कहा कि 20 साल पहले क्या हाल था, कोई शाम होते बाहर निकलता नहीं था। 2005 के बाद हमने बिहार की कमान संभाला उसके बाद से लगातार बिहार का विकास कर रहे है। तेजस्वी यादव के साथ चला रहे पिछली सरकार के बारे में नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ भी सही नहीं हो रहा था। शिक्षा विभाग में भर्ती के नाम पर बहुत गड़बड़ी हुई। शिक्षा विभाग हमसे जबदस्ती लिया गया, जब पिछली बार शिक्षा विभाग महागठबंधन की सरकार में कांग्रेस के पास थी तो कुछ गड़बड़ नहीं हुआ था लेकिन इस सरकार में बहुत गड़बड़ हो रहा था, इसलिए हम फिर से वही आ गए है जहां पहले थे। अब अपने पुरानी जगह आ गए है अब यहां से कही नहीं जाएंगे। नीतीश कुमार ने आगे कहा कि कहां से पैसा आया है सबकी जांच कराएंगे।