गुमला : इस वक्त की बड़ी खबर गुमला- लोहरदगा बॉडर से आ रही है जहां नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है। घाघरा थाना क्षेत्र के सेरेनदाग में बॉक्साइट माइंस में नक्सलियों ने जमकर तबाही मचाई। सोमवार देर रात नक्सलियों ने पहले हिंडाल्कों के प्रोजेक्ट पर बमबाजी की फिर वहां काम करे मजदूरों को डराया और धमकाया फिर वहां खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी।
गुमला-लोहरदगा के सतकोनवा सीमा पर हुए नक्सली अटैक में कंपनी को करोड़ों का नुकसान हुआ है। नक्सलियों ने हिंडाल्को प्रोजेक्ट में लगे चार हाईवा, एक ट्रक और एक पिकअप वैन सहित 8 गाड़ियों को फूंक दिया। सुबह सुबह जब पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो वो घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। पिछले कई दिनों से नक्सली लोहरदगा, गुमला, चतरा के इलाके में लेवी नहीं देने पर इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे है। इससे निर्माण कार्य और कई अन्य तरह के प्रोजेक्ट में काम कर रहे लोगों और कंपनी के अंदर भय का माहौल बन गया है।
बताया जाता है कि दो बाइक पर सवार 6 माओवादियों ने हिंडाल्कों के बॉक्साइट साइड पर आकर दहशत फैलाया। बमबाजी की, गाड़ियों में आग लगा दी और कंपनी के कर्मचारियों को डराया और धमकाया।
हिंडाल्को की साइट को निशाना बनाने के बाद नक्सलियों ने वहां पर्चा छोड़कर धमकी दी। पर्चा में माओवादियों ने लिखा उत्खनन करने वाली कंपनी और ठेकेदार होश में आओ। जंगल पहाड़ में उत्खनन करना बंद करो। माइंस एरिया में जनता के मुलभूत समस्याओं को हल करो। आगे घमकी देते हुए माओवादियों ने लिखा कि मशीन से काम को बंद करे और उसके जगह यहां के लोगों को रोजगार दे। जो भी माइंस इस एरिया में चल रहा है वो हमारे संपर्क के बिना काम शुरू रखे है वो बंद कर दे। सबसे आखिर में लिखा गया है कि जो समझते है कि पार्टी खत्म हो गई है वह भूल में नहीं रहे।