लोहरदगा : जिले के प्रतिष्ठित स्कूल सैंक्चुअरी फॉर एजुकेशनल Sanctuary for educational Nurture (Sens) के एनुअल डे कार्यक्रम में जिले के उपायुक्त वाघमारे प्रसाद कृष्णा और पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां शामिल हुए। इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रूप में डीसी और गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में जिले के एसपी शामिल हुए थे। कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल मनोज पांडे और फाउंडर मेंबर सुदीप सेन भी मौजूद थे।
स्कूल के एनुअल डे के दौरान छात्रों ने कई तरह के कार्यक्रमों को करके अतिथियों और अभिभावकों को मन मोहा। छात्रों ने अपने हुनर से समारोह में मौजूद सभी अतिथियों का दिल जीता। समारोह की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई। उसके बाद नर्सरी और केजी के बच्चों द्वारा राम आएंगे की प्रस्तुति की गई। एक अनेक एकता, योग डांस, पारंपरिक झारखंडी डांस, इंग्लिश-पंजाबी-हिंदी ड्रामा, मैजिक शो, उत्तराखंडी डांस, अरेबिक डांस आदि कई तरह के प्रदर्शनों द्वारा छात्रों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
तस्वीरों में देखिये कार्यक्रम की कुछ झलकियां