पलामू: लेस्लीगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक अनजान शख्स ने फोन कर पैसा की डिमांड कर दी। खुद को एसडीएम बताकर शख्स ने बीडीओ से तीन लाख रुपये की डिमांड कर दी। इसके बाद थाना प्रभारी को भी फोन कर हड़काया।
रांची सदर CO को ACB ने रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार, छापेमारी के दौरान मिले 11.42 लाख रुपये कैश
गुरूवार को लेस्लीगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक अनजान नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले शख्स ने खुद को एसडीएम बताया और तीन लाख रुपये मांगे। इस मामले की पूरी जानकारी बीडीओ ने लेस्लीगंज थाने को दे दी। इसके बाद पता चला कि उस शख्स ने लेस्लीगंज के थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता को भी फोन किया था। फोन करने वाले शख्स ने खुद को आरडीएम बताया और एसपी का नंबर मांगा। जब थाना प्रभारी ने उस शख्स से पूछा की आरडीएम कौन सा पद है तो उसने हड़काते हुए कहा कि आपको पता नहीं कि आरडीएम कौन सा पद है, इसके बाद उसने फोन काट दिया। लेस्लीगंज थाने की पुलिस ने जब पूरे मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि फोन करने वाला शख्स एक युवक है और मानसिक रूप से विक्षिप्त है.। लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था, उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था और वह पिछले 15 दिनों से घर नहीं गया है।