पटना:बिहार में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के नीतीश कुमार को दिये गए ऑफर के बाद सियासी तापमान बढ़ गया है। इसी बीच तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार की एक साथ वाली तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में नीतीश कुमार कंधे पर हाथ रखे और दोनों नेता एक दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रहे है। राजभवन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के शपथग्रहण के दौरान इस तस्वीर में तेजस्वी यादव के साथ बिहार सरकार के मंत्री खड़े है तभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आते है और तेजस्वी के कंधे पर हाथ रखते है। दोनों नेता एक दूसरे का हाथ पकड़ते है। तेजस्वी मुख्यमंत्री का अभिवादन करते हुए नजर आते है।
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के बयान को लेकर बिहारी में सियासी घमासान शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ऑफर देते हुए लालू यादव ने कहा कि उनके लिए दरवाजे खुले है, अगर वो साथ आते है तो हम साथ क्यों नहीं देंगे। नीतीश साथ आए मिलकर काम करेंगे। लालू ने आगे कहा कि नीतीश हमेशा भाग जाते है, हम माफ कर देंगे।
‘हिंदू बनना चाहता था, घर पर बनाना चाहता था मंदिर’ मां और चार बहनों की हत्या करने वाले अरशद का हैरान करने वाला Video
लालू यादव के इस ऑफर के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। पत्रकारों ने जब नीतीश कुमार से पूछा कि मुख्यमंत्री जी लालू यादव बोल रहे है, दरवाजे खुले है आपके लिये। नीतीश कुमार पहले मुस्कुराएं फिर बोले चलिए।
लालू यादव के इस ऑफर पर बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लालू यादव सपना नहीं देखे। वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि “लालू जी ने ऐसी बात मीडिया को शांत करने के लिए कही थी. आप लोग रोज पूछते रहते हैं, तो क्या बोलेंगे.”
लालू यादव के नीतीश कुमार को दिये गए ऑफर पर बोले तेजस्वी यादव “आप लोग पूछते रहते हैं, इसलिए उन्होंने आप लोगों को शांत करने के लिए ऐसा कहा।”@yadavtejashwi @TejashwiOffice @RJDforIndia @RJD_BiharState @patna_RJD @Jduonline @BJP4Bihar #TejasviYadav #laluyadav #LaluPrasadYadav… pic.twitter.com/yFD9xVqciS
— Live Dainik (@Live_Dainik) January 2, 2025
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने RJD प्रमुख लालू यादव के बयान पर कहा, “नीतीश जी लालू जी की नस-नस जानते हैं कि कैसे उन्होंने बिहार को लूटा है। डरी हुई पार्टी(RJD) का क्या है, ये तो डरे हुए लोग हैं। लालू जी डरे हुए हैं कि NDA ने उन्हें लोकसभा चुनाव में बुरी तरह हराया है, ये फिर से हरा देंगे…”
#WATCH पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन सिंह) ने RJD प्रमुख लालू यादव के बयान पर कहा, “लालू जी क्या बोलते हैं, क्या नहीं बोलते हैं यह उनसे पूछिए। हम लोग NDA में मजबूती से हैं… सबको बोलने की आजादी है, कुछ न कुछ बोलते रहते हैं…”@RJDforIndia @BJP4Bihar @Jduonline… pic.twitter.com/un0w8Y8bIf
— Live Dainik (@Live_Dainik) January 2, 2025
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन सिंह) ने RJD प्रमुख लालू यादव के बयान पर कहा, “लालू जी क्या बोलते हैं, क्या नहीं बोलते हैं यह उनसे पूछिए। हम लोग NDA में मजबूती से हैं… सबको बोलने की आजादी है, कुछ न कुछ बोलते रहते हैं…”
नीतीश सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि आरजेडी के एक नेता बोलते हैं कि दरवाजे बंद है, दूसरे बड़े नेता बोलते हैं कि दरवाजा खुला हुआ है। इसका मतलब यह है कि कन्फ्यूजन उधर है, इधर नहीं. हम जहां हैं वही हैं।लालू से पहले RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने भी कहा था अगर JDU सांप्रदायिक ताकतों का प्रतिनिधित्व करने वाली BJP के साथ नाता तोड़ने की इच्छा दिखाती है तो वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ एक और बार फिर से गठबंधन करने को तैयार हैं।