जमशेदपुरः सोनारी थाना क्षेत्र के कारमल स्कूल के पीछे अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े सूरज प्रमाणिक नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना के बाद सिटी एसपी कुमार शिवाशीष मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को एमजीएम अस्पताल भिजवाया।
रांची में ACB की बड़ी कार्रवाई, सदर अंचल का CO रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
गुरूवार सुबह को सूरज प्रमाणिक जो ऑटो चलाने का काम करता था, कारमल स्कूल के पीछे ऑटो लगाकर बैठा हुआ था। उसी दौरान अपराधी आये और सूरज पर गोली चलाने लगे, सूरज ने भागने लगा तो अपराधी उसके पीछे भागे और खदेड़कर गोली मारकर फरार हो गए।
झारखंड की बेटी सलीमा टेटे को अर्जुन पुरस्कार, मनु भाकर, डी गुकेश सहित चार को खेल रत्न पुरस्कार
पुलिस इस पूरे मामले को आपसी रंजिश के एंगल से देख रही है। सूरज प्रमाणिक गैंगवार की वजह से सोनारी छोड़कर परसुडीह इलाके में रहने लगा था और ऑटो चलाने का काम कर रहा था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसने सोनारी इलाके में आना जाना शुरू कर दिया था। इस मामले में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। फिलहाल पुलिस सूरज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया की घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद किया गया है. अपराधियों की पहचान के लिए आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।