डेस्कः मध्य प्रदेश के जबलपुर से चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक यात्री ट्रेन के नीचे लेटकर यात्रा करते हुए पकड़ा गया। रेलवे के कर्मचारियों को जब इसके बारे में जानकारी हुई तो सब हैरत में पड़ गए। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे जबरदस्ती बाहर आने के लिए कहा। काफी समय बाद जब यात्री बाहर आया, तो उसे पकड़कर रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
घटना जबलपुर रेलवे स्टेशन की है। स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब युवक ट्रेन नंबर 12149 पुणे दानापुर एक्सप्रेस के नीचे लेटा हुआ दिखाई दिया। उसे रेलवे कर्मचारियों और वहां मौजूद लोगों ने उस वक्त पकड़ा जब ट्रेन की रोलिंग और अंडर गियर की जांच चल रही थी। तभी उसे एसी कोच के नीचे बनी ट्रॉली में लेटा हुआ पाया गया। लोगों ने उसे जबरदस्ती वहां से बाहर निकाला और फिर उससे पूछताछ की गई।
इंस्टाग्राम से बढ़ाई दोस्ती, फिर बना लिया गंदा VIDEO; अब युवती को कर रहा ब्लैकमेल
युवक ने बताया कि वह इटारसी स्टेशन से बैठकर यहां जबलपुर तक पहुंचा है। इनके बीच की दूरी करीब 290 किमी है। इतनी लंबी दूरी खतरों के साथ तय की, यह जानकर लोग हैरान रह गए। इसके बाद रेलवे के कैरिज एंड वैगन विभाग के कर्मचारियों ने ट्रॉली में बैठकर खतरनाक ढंग से यात्रा कर रहे युवक को पकड़कर RPF पुलिस के हवाले कर दिया।
#WATCH | MP: Man Travels Between Wheels Of Danapur Express, Caught During Inspection In Jabalpur#Jabalpur #MadhyaPradesh #MPNews pic.twitter.com/1VEoeUOeCe
— Free Press Madhya Pradesh (@FreePressMP) December 26, 2024
पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि आज ट्रेन की बोगी के नीचे ट्राली में बैठकर युवक को यात्रा करते हुए पकड़ा गया है। मामले की जांच आरपीएफ पुलिस को सौंप दी गई है। पुलिस मामले की कार्रवाई करेगी कि आखिर युवक कैसे इतनी लंबी यात्रा तय करके जबलपुर तक पहुंचा।
खाना मांग रहा था पति, फोन में बिजी थी पत्नी; गुस्से में किया ऐसा काम की महिला पहुंची अस्पताल