मधुबनी: नया साल के पहले दिन मधुबनी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। नया साल का जश्न मनाने नेपाल के जनकपुर जा रहे कार सवार ने पांच लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में अपने दादा के साथ बिस्कुट लेने दुकान जा रहे 5 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई है और दादा सहित चार लोग घायल हो गए है। घटना से आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया।
शराब की दुकान में चोरी करने घुसा चोर, खुद इतनी पी ली कि हो गया बेहोश
मधुबनी नगर थाना क्षेत्र के बलुआ टोल में एक जनवरी की सुबह बेकाबू कार ने सूरी स्कूल से किशोरी लाल चौक जाने वाली टोल के पास एक के बाद एक पांच लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में बलुआ टोल के 5 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। मृतक के दादा मोहम्मद सईद, चाय दुकानदार, साइकिल सवार घायल हो गए। पांच साल का मासूम अपने दादा के साथ बिस्कुट खाने चाय दुकान गया था तभी बेकाबू कार ने बच्चे को कुचल दिया। हादसे में कार चला रहा 23 वर्षीय युवक अटल विश्वास भी गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे दरभंगा के डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।