डेस्कः अतुल सुभाष सुसाइड मामला के बाद दिल्ली के मॉडल टाउन में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। पत्नी की प्रताड़ना से परेशान एक कारोबारी ने अपनी जान दे दी। पुनीत ने एक घंटे का वीडियो बनाया और फांसी से लटकर अपनी जान दे दी। परिवार के लोगों ने जब दरवाजा खोला तो पंखे से लटकी लाश मिली।
पत्नी का न्यूड वीडियो बनाकर पति ने साले को भेजा, देवर ने भी रात में किया कारनामा
मृतक पुनीत के घरवालों ने पत्नी और उसके माता-पिता, बहन पर मानसिक प्रताड़ना करने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया है। आत्महत्या से पहले पति-पत्नी के बीच विवाद का एक ऑडियो टेप भी पुलिस को सौंपी है।
मृतक की बहन रीना ने आरोप लगाया कि पत्नी, उसके माता-पिता और बहन के द्वारा किये जा रहे मेंटली टॉचर की वजह से पुनीत ने अपनी जान दे दी। पुतीन की पत्नी ने उसे ये कहकर उकसाया कि तुम कुछ नहीं कर सकते, हिम्मत है तो आत्महत्या कर लो। दोनों की शादी 2016 में हुई थी और तलाक के लिए हम लोग तैयार थे लेकिन पुनीत की पत्नी और ससुराल वाले लोग गुंडे भिजवाने और जेल भिजवाने की धमकी देते थे।
अतुल सुभाष के बाद दिल्ली के रहने वाले पुनीत ने भी अपनी पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली
पुनीत मरने से पहले 1 घंटे की वीडियो बनाई है जिसमें बताया की कैसे उसकी बीवी और उसके परिवार वाले उसको परेशान करते थे#AtulSubhash #AtulSubhashsuicidecase #PunitKhurana #punit pic.twitter.com/CzbEAKFlaA
— Live Dainik (@Live_Dainik) January 2, 2025
11वीं की छात्रा ने जीभ काटकर शिवलिंग पर चढ़ाई, चेतावनी भरा नोट लिखकर शुरू की साधना
परिजनों ने बताया कि आत्महत्या से पहले पुनीत ने 59 मिनट का वीडियो बनाया है। पुलिस ने अभी सुसाइड नोट या वीडियो मिलने की पुष्टि नहीं की है। बेंगलुरु में एआइ इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या प्रकरण के बाद अब दिल्ली के मॉडल टाउन के कल्याण विहार में हुई इस घटना की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।
इस बीच मृतक की पत्नी का एक इंस्टाग्राम पोस्ट सुर्खियों में है। करीब 6 दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में, पुनीत की पत्नी मनिका पाहवा ने लिखा था कि वह ‘टॉक्सिक माहौल और दुर्व्यवहार के बाद’ अच्छी तरह से ठीक हो रही है और हर दिन ‘बेहतर और उदासीन होने’ की कोशिश कर रही हैं।
मनिका ने यह भी कहा कि उच्च शक्तियां तय करेंगी कि उनके साथ ‘दुर्व्यवहार करने वालों’ के लिए क्या सबसे अच्छा है।
मृतक के परिवार के मुताबिक, पुनीत ने आखिरी बार फोन पर पत्नी से बात की थी। दोनों के बीच बिजनेस को लेकर चर्चा हुई थी। अब इस बातचीत का एक ऑडियो सामने आया है। यह फोन कॉल 31 दिसंबर रात तीन बजे का है। सुसाइड से पहले पुनीत ने अपनी पत्नी को फोन किया था। इस बातचीत का ब्योरा कुछ इस तरह है:
दिल्ली के मॉडल टाउन सुसाइड केस में मृतक पुनीत खुरान और उसकी पत्नी मनिका के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल
पुनीत ने मनिका पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था#OneMoreAtulSubhash #OneMore #PuneetKhurana #suicide #AtulSubhash #AtulSubhashsuicidecase #punit #Divorce #ManikaPahwa #Delhi pic.twitter.com/oDBGPSIfDX
— Live Dainik (@Live_Dainik) January 2, 2025
पत्नी: रात को तीन बजे कॉल कर रहे हो... नींद नही आ रही... आप तो मुझे और मेरे परिवार को डिसग्रेस कर रहे थे.
पुनीत: क्या चाहिए वो बताओ... बाकी जो मर्जी करो.
पत्नी: अभी तो धमकी दोगे कि सुसाइड कर लूंगा.. घर छोड़कर चला जाऊंगा.
पुनीत: ये सब बातों का कोई मतलब नहीं है अभी... ये बताओ अब क्या चाहिए. मेरा किसी के साथ कोई अफेयर नहीं है.
पत्नी: मुझे इन चीजों से कोई मतलब नहीं है. आप मुझे कुछ owe नहीं करते हैं. हमने तलाक के लिए अपील किया है लेकिन हम बिजनेस पार्टनर हैं और बिजनेस अलग है.
पत्नी: तुम्हारी आदत ही झूठ बोलने की है. तुम क्या चाहते हो? भिखारी तुझसे मैंने क्या मांगा?
पुनीत: ऐसे गालियां क्यों दे रही हो?
पत्नी: तुझसे ही सीखी है ऐसी भाषा... सामने आएगा तो चांटा मारूंगी.. तुझे देखना ही नहीं है मुझे... लेकिन तुझे मारकर मुझे अपने हाथ गंदा नहीं करने थे
पुनीत: मैंने कॉल किया है ताकि तुम मेरे अकाउंट्स को हैक नहीं करो.
पत्नी: तुम दूसरी लड़कियों से मिलते थे. क्यों मिलते थे