डेस्क: लखनऊ के एक होटल में अपने परिवार के पांच सदस्यों की हत्या करने वाले अरशद का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अरशद ने जो बातें कही है वो हैरान करने वाला है। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले अरशद ने इस हत्या के लिए अपने बस्तीवालों को जिम्मेदार ठहराया है।
नया साल का जश्न मनाने नेपाल जा रहे कार चालक ने पांच लोगों को कुचला, दादा के साथ बिस्कुट लेने जा रहे पोते की दर्दनाक मौत
31 दिसंबर की रात होटल में अपने पिता के साथ मिलकर अपनी मां और चार बहनों की हत्या करने वाले अरशद का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें अरशद ने बताया है कि वो और उसका परिवार हिंदू बनना चाहता था, घर में मंदिर बनाना चाहता था, लेकिन गांव में रहने वाले मुसलमानों को ये बातें मंजूर नहीं थी। वे इसके लिए उसके परिवार को परेशान करते थे। अरशद ने कहा- हमारी जमीन पर गांव वालों ने कब्जा कर लिया. मेरी बहनों को वो लोग हैदराबाद में बेचना चाहते थे। इसके अलावा भी अरशद ने कई आरोप लगाए।
पिता के साथ मिलकर अपनी मां और चार बहनों की हत्या करने वाले अरशद का कबूलनामा
हिंदू बनना चाहता था अरशद, अपनी जमीन पर मंदिर बनवाना चाहता था
लखनऊ के एक होटल में हत्या करने के बाद इसने ये वीडियो बनाया#Arshad pic.twitter.com/A6VKGeXORY
— Live Dainik (@Live_Dainik) January 1, 2025
शराब की दुकान में चोरी करने घुसा चोर, खुद इतनी पी ली कि हो गया बेहोश
वीडियो को अरशद ने हत्याकांड को अंजाम देने के बाद बनाया। इसमे अरशद बोला- हम लोग 10 से 15 दिन से ठंड में यहां वहां भटक रहे हैं। सड़कों पर सोने को मजबूर हैं। हम थक चुके हैं भटक भटक कर. इसलिए मैंने और पापा ने मां और चारों बहनों को मार डाला। वीडियो में अरशद ने लाश भी दिखाईं, चौथी बहन की तरफ इशारा करते हुए कहा- देखो ये मरने वाली है। सुबह तक क्या पता हम लोग भी मर जाएं. लेकिन मेरी CM योगी से यही अपील है कि ऐसे मुसलमानों को मत छोड़ना, जो लोगों को परेशान करते हैं।
अरशद ने आगे कहा कि हमने बहुत दिन से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की कोशिश करी, हम नहीं करवा सके और हमारी मौत के ज़िम्मेदार पूरी बस्ती है और उससे मुख्य इंसान रानू उर्फ आफताब अहमद, अलीम खान, सलीम ड्राइवर, अहमद, आरिफ, अज़हर और इसके रिश्तेदार हैं।ऑटो चलाते हैं और भी उसके गली में रिश्तेदार रहते हैं।पुलिस पर भी अरशद ने आरोप लगाया है कि उन्होंने थाने के कई चक्कर काटे. लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई. बजरंग दल, बीजेपी के नेताओं से मदद मांगी. किसी ने कोई मदद नहीं की। अरशद ने वीडियो में कहा- मैं अपनी जमीन मंदिर के लिए दान करता हूं। हमारी जमीन पर मंदिर बनाया जाए. फिलहाल आरोपी अरशद पुलिस की गिरफ्त में है। उसके पिता अभी फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है।