लोहरदगा: भंडरा थाना क्षेत्र की नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाकर दुष्कर्म करने के आरोपी फिरोज को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। नाबालिग को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
मंत्री चमरा लिंडा ने कोडरमा-रामगढ़ प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति की शून्य प्रगति पर जताई नाराजगी, तीन दिनों वितरित करने का निर्देश
लोहरदगा के भंडरा थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर एसपी हारिस बिन जमां ने डीएसपी समीर तिर्की के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया। इसके बाद एसआईटी के सदस्य भंडरा थाना प्रभारी अरविंद सिंह, पप्पू कुमार, आशुतोष कुमार सिंह और द्रोपर्दी बडाईक के द्वारा तकनीकि सहयोग मिलने बाद राजस्थान के अलवर जिला स्थित रामगढ़ थाना क्षेत्र से नाबालिग को बरामद किया, मौके पर मिले दो मोबाइल को भी पुलिस ने जब्त किया। इसके बाद अरवल कोर्ट में पेश कर आरोपी फिरोज को पुलिस ने रिमांड पर ले लिया। नाबालिग को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया।