10 मार्च को सामूहिक उपवास तथा सरकार के खिलाफ विद्रोह का ऐलान
रांची। झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन के 16 वाँ दिन जगरनाथ पुर स्थित विधानसभा के समक्ष आंदोलनकारी मैदान में आहूत किया गया. आज के घेरा डालो – डेरा डालो आंदोलन को झारखंड आंदोलकारी ऑपेश्वर उरांव व संविधान सभा के सदस्य बोनिफस लकड़ा के नाम समर्पित किया गया. 10 मार्च को सामूहिक उपवास व सरकार के खिलाफ विद्रोह करने का निर्णय लिया गया.
लोहरदगा जिला के कार्यकारी अध्यक्ष अमर किंडो ने कहा कि अलग राज्य झारखंड आंदोलनकारियों के संघर्ष व बलिदान से बना है. संघर्ष व बलिदान देने वाले झारखंडी समाज के अगुआ हाशिए पर है. झारखंडियों को छलने वालों को करारा जवाब दिया जाएगा.
झारखंड आंदोलनकारियों संघर्ष मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष राजू महतो ने कहा कि अपनी पहचान को हैं मिटने नहीं देंगे . अपने अमर पुरोधाओं के सपनों को साकार करने का दायित्व झारखंड आंदोलनकारियों का है. झारखंड आंदोलनकारी अपने संघर्ष के पद से कभी भी विमुख नहीं होंगे चुनौतियों का सामना करते हुए हमें अपने मंजिल की ओर निरंतर बढ़ते रहना है.
वरीय उपाध्यक्ष अश्वनी कुजुर ने कहा कि प्रो विनोद भगत ने कहा कि आंदोलनकारी पहचान के मोहताज है यह दुर्भाग्य है. ।केंद्रीय प्रवक्ता पुष्कर महतो ने कहा कि संघर्ष करने वालो की ही इतिहास होता है. झारखंड आंदोलनकारियों की इतिहास को सहजता से मिटाया नहीं जा सकता है। झारखंड आंदोलनकारी बालोमनी बखाला ने कहा कि झारखंड की दुर्दशा के लिए हमारे नेता व मंत्री ही जिम्मेवार है. झारखंड आंदोलनकारी जहा आरा बेगम ने कहा कि खुशहाल झारखंड का सपना आज कोरा साबित हो रहा है. झारखंड आंदोलनकारी छले जाते रहे है. मौके पर आयता उरांव, बांधना टोप्पो, कुमोद कुमार वर्मा,इसरार अहमद,चौतू मुंडा, सूरज मोहन उरांव , ड्रा वीरेंद्र कुमार सिंह,सरोजनी कच्छप, विनीता खलखो एरेन कच्छप, बीरेंद्र सिंह,मंगलेश्वर उरांव,सुशीला लकड़ा,हीरामणि कुमारी,फूलचंद भगत,गंगा उरांव,आनंद आनंद भगत,मनोज उरांव , नीलमणि बसंती लकड़ा, गैंदुर लोहारा, बासी उरांव,पैलुश कुजुर,दशरथ उरांव,चंपा उरांव,नंदकिशोर सिंह, बंदे उरांव, तारा उरांव,शांति उरांव,रूपी उरांव ,बंधु पाहन,चंद्रदेव उरांव,राजेश उरांव,जीवन भगत,समुंद्री भगत, हुलासी लकड़ा,लालदेव उरांव,निर्मल डुंगडुंग,गोपाल महतो, विश्वास कुजुर,चमरू उरांव, मंगरा भगत,रुस्तम खान, लॉलेन टोप्पो, मो मनिरुद्दीन ,सलाम अंसारी सहित सैकड़ों झारखंड आंदोलनकारी उपस्थित हुए.