रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टार्चा ने ईडी पर बड़ा आरोप लगाया है। सुप्रियो ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि ईडी की रिमांड में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है। हेमंत से उन लोगों को इतना खौफ है कि उन्हे तहखाना में रखा है, ताकि वो घुटन से मर जाए। रौशनी मत रखों ताकि वो अंधे हो जाए, आवाज न आए ताकि उनके सुनने की क्षमता खत्म हो जाए।
उन्होने ईडी द्वारा बार बार रिमांड मांगे जाने पर कहा कि एक बार में ही क्यों नहीं 14 दिन की रिमांड ले लिया। बार बार टुकड़े में रिमांड मांगा जा रहा है। क्यों ये पोस्चरिंग हो रहा है, ईडी दफ्तर से निकले हेमंत बाबू, कोर्ट पहुंचे हेमंत बाबू, क्यों मीडिया ट्रायल हो रहा है। ऐसी सुरक्षा की मानों हेमंत बाबू को पंख निकल आएंगे और वो उड़ जाएंगे। 15 फरवरी से पंचायत स्तर पर प्रतिरोध दर्ज कराया जाएगा।
बिहार में हुए बहुमत परीक्षण को लेकर भी सुप्रियो ने नीतीश कुमार और बीजेपी पर हमला बोला। उन्होने कहा कि निर्लज्जता से सत्ता हासिल की गई है।
JMM का बड़ा आरोपः ED रिमांड में हेमंत के साथ हो रहा है अमानवीय व्यवहार, 15 से प्रखंड स्तर पर होगा प्रतिरोध

Leave a Comment
Leave a Comment