इस वक्त की बड़ी खबर बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा को लेकर आई है। बीजेपी ने जयंत सिन्हा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हे कारण बताओं नोटिस दिया है। हजारीबाग में वोटिंग खत्म होने के बाद बीजेपी ने उनके खिलाफ एक्शन लिया है।
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने पत्र लिखकर जयंत सिन्हा से जवाब मांगा है। जयंत सिन्हा को लिखे पत्र में बीजेपी की ओर से कहा गया है कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से मनीष जायसवाल को जब से उम्मीदवार बनाया गया तक से आप न तो चुनाव प्रचार और न ही संगठनात्मक कार्य में रूचि ले रहे है। लोकतंत्र के पर्व में आपने मताधिकार का प्रयोग करना भी उचित नहीं समझा। आपके द्वारा बरती गई इस रवैये से पार्टी की छवि धूमिल हुई है।प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर उन्हे नोटिस जारी किया गया है, अगले दो दिनों में उनसे इस बारे में जवाब मांगा गया है।