गोपालगंज : इस वक्त की बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही है जहां बेखौफ अपराधियों ने एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष और पूर्व मुखिया अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया को मारी गोली। इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हुई मौत। नगर थाना के तुरकहा की घटना। घर से लखनऊ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहे थे थावे।इस हत्या को लेकर एसपी ने कहा है कि आपसी रंजिश में गोली मारी गई है, सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है।