गिरिडीहः साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली जब गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 9 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है उसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली की साइबर अपराधियों द्वारा किसी बड़े घटना को अंजाम दिया जाने वाले है। इसके बाद डीएसपी साइबर के नेतृत्व में छापेमारी कर 9 अपराधियों को पकड़ा गया।
एसपी ने बताया कि ये शातिर अपराधी गर्भवती महिलाओं से ठगी करते थे। इन अपराधियों ने गूगल पर एक फर्जी पेज बना रखा था, उस पेज के माध्यम से ये महिलाओं को मातत्व योजना से आने वाली राशि के नाम पर ठगी करते थे। इन्होने ऐसे कई घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है। इन अपराधियों के पास से 55 मोबाइल फोन, 36 सिमकार्ड, एक एटीएम कार्ड, दो पासबुक , तीन आईपैड,एक लैपटॉप और चार बाइक बरामद किया गया है।
एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि जिले से साइबर अपराध को पूरी तरह खत्म किया जाएगा। उन्होने साइबर अपराधियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग साइबर अपराध के इस अवैध धंधे में शामिल है वो या तो साइबर अपराध छोड़ दे या फिर जेल जाने को तैयार रहे।