पटना : नीतीश कुमार की अगुवाई में चल रही एनडीए सरकार के लिए बहुमत परीक्षण एक मुश्किल चुनौती बनकर आई है। राज्यपाल के अभिभाषण से विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई है। अभी तक तीन विधायक विधानसभा नहीं पहुंच पाये है। बीजेपी के मिश्री लाल यादव विधानसभा नहीं पहुंचे है, उनके संपर्क की कोशिश अबतक नाकाम रही है। रश्मि वर्मा और जेडीयू विधायक संजीव कुमार रास्ते में बताये जा रहे है। जेडीयू विधायक बीमा भारती के बारे में अबतक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। वही आरजेडी विधायक चेतन आनंद को लेकर सस्पेंश कायम है। रविवार देर रात तेजस्वी यादव के आवास से पुलिस लेकर उन्हे पाटलिपुत्रा स्थित घर ले गई थी। चेतन के भाई आंशुमन ने अपने बड़े भाई के गायब होने की शिकायत की थी। उस आधार पर चेतन आनंद को पुलिस तेजस्वी यादव के आवास से उठाकर ले गई थी।आरजेडी ने अपने दो विधायकों नीलम देवी और चेतन आनंद को जेडीयू के मुख्य सचेतक संजय गांधी के चैंबर में बंद करने का आरोप लगाया है। इससे पहले जेडीयू नेता संजय झा ने आरजेडी पर विधायकों को खरीदने की कोशिश का आरोप लगाया था।