गिरिडीह : लुधियाना से धनबाद आ रही 13308 सतलज एक्सप्रेस के चक्के में आग लगने और धुआं उठने से अफरातफरी की स्थिति हो गई। गया-धनबाद रूट के परसाबाद के बड़ा रेल हादसा टल गया।
बताया जा रहा है कि परसाबाद लुधियाना- धनबाद सतलज एक्सप्रेस परसाबाद रेलवे स्टेशन पार करने के बाद जा रही थी । गाड़ी के पार होने के क्रम में रेलवे स्टाफ की नजर फ्रंट एल आर( इंजन से सटा बोगी) के नीचे पहिया के पास से धुआं तथा आग की निकलते लपटों पर पड़ी ।आग लगने की सूचना चौबे रेलवे स्टेशन को दी गई । घटना की सूचना पाकर ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर ने गाड़ी को चौबे स्टेशन पर 7:20 बजे रुकवाया । इसके बाद रेलवे कर्मियों की मदद से अग्निशमन यंत्र के माध्यम से धधकते आग पर काबू पाया गया। आरपीएफ सहायक उप निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि चलती गाड़ी में कभी-कभी ब्रेक बाइंडिंग हो जाता है जिस कारण पहिया के पास से धुआं निकलने लगता है।