दिल्ली : इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर आ रही है, जिन्हे दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की जमानत पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। गुरूवार को दिल्ली की स्पेशल कोर्ट ने उन्हे जमानत दे दी थी और शुक्रवार को उनकी रिहाई होने वाली थी।
ईडी ने अपनी एसएलपी में कहा है कि जांच के महत्वपूर्ण पड़ाव पर केजरीवाल को रिहा करने से जांच पर असर पड़ेगा क्योंकि केजरीवाल मुख्यमंत्री जैसे अहम पद पर हैं ।
NEET PAPER LEAK CASE : तेजस्वी यादव के PS से आज होगी पूछताछ, EOU की टीम दिल्ली में शिक्षा मंत्रालय में रखेगी पेपर लीक के सबूत
इस पर हाईकोर्ट ने केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी की उस दलील को ठुकरा दिया है, जिसमें कहा गया कि याचिका पर जल्द सुनवाई की जरूरत नही है ।इस बीच जस्टिस सुधीर जैन ने कहा कि जब तक हाईकोर्ट में सुनवाई लंबित है, तब तक निचली अदालत का आदेश प्रभावी नहीं होगा।