पटना : नीट पेपर लीक मामले में बिहार के आर्थिक अपराध इकाई की टीम शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम यादव से पूछताछ करेगी। पटना में एनएच के जिस सरकारी गेस्ट हाउस में पेपर लीक करने वाले गैंग और परीक्षार्थी ठहरे थे, उसे तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम यादव ने ही बुक कराया था। राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने इस मामले में गुरूवार को खुलासा किया था।
NEET Paper Leak: तेजस्वी यादव के PS ने मास्टमाइंड सिकंदर के लिए बुक कराया था गेस्ट हाउस, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का दावा
आर्थिक अपराध इकाई की टीम एनएच गेस्ट हाउस बुकिंग के लिए कॉल किये जाने के मामले में प्रीतम से पूछताछ करेगी। इस दौरान ईओयू प्रीतम और पेपर लीक के मास्टरमाइंड सिकंदर यादवेंदू के बीच कनेक्शन जानने की कोशिश करेगी। ईओयू की एक टीम दिल्ली भी जा रही है जो पेपर लीक मामले में अबतक आये सबूत शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों को देगी। बतायाद जाता है कि आर्थिक अपराध इकाई के काम करने के तरीके से राज्य सरकार नाराज है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जांच एजेंसी ने अभ्यर्थियों को जिस तरह सार्वजनिक तौर पर पूछताछ के लिए EOU हेड ऑफिस बुलाया उससे सरकार नाराज है ।एजेंसी के ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों का मीडिया ट्रायल होने से भी सरकार ने नाराजगी जताई है।EOU के अधिकारियों को राज्य सरकार ने मामले के गंभीरता समझते हुए स्वतंत्र तरीके काम करने का निर्देश दिया है ।अभी EOU को कई और अभ्यर्थियों से पूछताछ करनी है।संभव है की EOU अब उन्हें अपने ऑफिस बुलाने की बजाय अभ्यर्थियों के घर जाकर ही पूछताछ करेगी।