रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री 5 महीने के बाद शुक्रवार को होटवार जेल से बाहर आये। हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद वो जेल से जब बाहर निकले तो सबसे पहले अपने पिता शिबू सोरेन और मां से मिलने गए। घर में आने के बाद मां ने सबसे पहले बेटे को तिलक लगाया और आरती उतारी। इसके बाद मिठाई और दही खिलाकर हेमंत सोरेन का स्वागत किया।
जेल से बाहर आने के बाद हेमंत सोरेन ने सबसे पहले कोर्ट को धन्यवाद दिया और अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “विगत 5 महीनों के बाद मैं जेल से बाहर आया हूं। पिछले 5 महीने झारखंड के लिए चिंताजनक रहे। पूरा देश जानता है कि मैं जेल क्यों गया था…अंत में कोर्ट ने अपना न्याय सुनाया है उसी के तहत मैं आज जेल से बाहर हूं मैं कोर्ट का सम्मान करता हूं।”

हेमंत सोरेन ने आगेकहा कि”हम देख रहे हैं कि कैसे न्यायिक प्रक्रिया में दिन-महीने नहीं बल्कि सालों लग रहे हैं….जो लड़ाई हमने शुरू की और जो संकल्प हमने किए हम उन्हें पूरा करने के लिए काम करेंगे। आज ये पूरे देश के लिए संदेश है कि कैसे हमारे खिलाफ साजिश रची गई..’