पुणे: खुदा न खास्ते फर्ज कीजिए आपकी कार से हादसा हो जाता है, दो लो मारे जाते हैं और जज साहब आपको तीन सौ शब्दों का एक लेख लिखने की शर्त पर जमानत दे देते हैं । वो भी एक्सीडेंट के पंद्रह घंटे के अंदर। आप क्या कहेंगे । यही ना । वाह जज! साहब वाह ! क्या इंसाफ दिया है। मगर सोचिए अगर आपका अपना इस हादसे का शिकार हुआ हो तो जुबान से क्या निकलेगी..यही ना… शर्म करो जज ! साहब शर्म करो.. पुणे के अरबपति बिल्डर के बेटे वेदांत अग्रवाल (Vedant Agarwal) के साथ ऐसा ही हुआ । उसने अपनी पोर्शे कार से दो नौजवान लोगों को मार दिया और एक्सीडेंट करने के पंद्रह घंटे के अंदर एक लेख लिखने की शर्त पर जमानत मिल गई ।
Vedant Agarwal की पोर्शे की टक्कर से दो की मौत
न्याय व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाने वाली दिल दहला देने वाली यह घटना महाराष्ट्र के पुणे (Pune) के येरवडा की है । पुणे के नामी बिल्डर का बेटा वेदांत अग्रवाल (Vedant Agarwal) पर करोड़ों की पोर्शे कार से बाइक सवार दो लोगों को कुचल कर मार देने का आरोप है । अनीश और अश्विनी कोस्टा बाइक पर घर जा रहे थे तभी दो सौ किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार में पोर्श चला रहे वेदांत अग्रवाल ने अनीश और अश्विनी कोस्टा को पीछे उड़ा दिया । मौके पर ही दोनों की मौत हो गई । पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है । पुणे पुलिस के मुताबिक 17 साल और आठ महीने का नाबालिग वेदांत, कोरेगांव पार्क में स्थित पब में पार्टी कर के लौट रहा था । रविवार सुबह करीब 3 बजे कल्याणी नगर में लैंडमार्क सोसायटी के पास अनीस अवधिया और अश्विनी कोस्टा बाइक से जा रहे थे तभी पीछे पोर्शे कार ने टक्कर मार दी । हादसे के वक्त पोर्श कार में वेदांत के दो दोस्त और उसका ड्राइवर भी मौजूद था।
Vedant Agarwal 15 घंटे के अंदर बेल मिल गई
मौके पर मौजूद लोगों ने कार को रोक कर वेदांत से मारपीट की और पुलिस के हवाले कर दिया । सबसे हैरानी की बात यह है कि पुणे शहर को झकझोर कर रख देने वाले इस दुर्घटना के मात्र 15 घंटों के भीतर ही जमानत मिल गई । शर्त रखी गई ‘Effect of road accident and their solution’ पर तीन सौ शब्दों में लेख लिखे और पुलिस की जांच में पूरा सहयोग करे । आरोपी वेदांत अग्रवाल ब्रम्हा रियल्टी के नामी बिल्डर विशाल अग्रवाल का बेटा है ।
Vedant Agarwal पब से पीकर लौट रहा था ?
बताया जा रहा है कि वेदांत ने खुद वाहन चलाने पर जोर दिया, जिससे घातक टक्कर हुई। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि वेदांत पब तक कैसे पहुंचा । बताया तो यह भी जा रहा है कि नाबालिग ने हाल ही में सीबीएसई बोर्ड स्कूल से 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की थी और इस मौके के सेलिब्रेशन के लिए पार्टी करने पब में गया था ।
A millionaire father hires a top lawyer for his 17 yr old drunk son, who killed two persons by his Porsche.
Result: Accused Vedant Agrawal is granted bail in 15 hrs.
Money and Power have their ways with law and courts.
pic.twitter.com/6vTAIlSEQi— THESingh (@_EkBharatiya_) May 20, 2024
Vedant Agarwal की पोर्शे ब्रांड न्यू थी
पोर्शे कार की कीमत करोड़ों में होती है । विशाल अग्रवाल ने हाल में पोर्शे खरीदी थी । अभी तक आरटीओ से लाइसेंस प्लेट तक नहीं मिला था । पुणे पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 304(ए), 337, 338 और 427 के साथ-साथ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 और 119/177 के तहत मामला दर्ज किया है।
— Y Dutt (@777MumPune) May 20, 2024
Vedant Agarwal के पिता विशाल अग्रवाल पर भी केस
पुणे पुलिस ने अपने कम उम्र के बेटे को वाहन चलाने की अनुमति देने के लिए बिल्डर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है । साथ ही कोरेगांव पार्क स्थित उस बार के मालिक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जहां नाबालिग को शराब परोसी गई थी। वेदांत को यरवदा पुलिस स्टेशन ने पकड़ लिया और वेकेशन मजिस्ट्रेट अदालत के सामने पेश किया, जिसने बाद में उसे जमानत दे दी। हालाँकि अल्कोहल परीक्षण के लिए उनके रक्त का नमूना एकत्र किया गया है ।