तिरुपति बालाजी के मंदिर के प्रसाद लड्डू में जानवरों की चर्बी होने के दावे और रिपोर्ट सामने आने के बाद बवाल मचा हुआ है। बीजेपी नेता और तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) बोर्ड के पूर्व सदस्य भानुप्रकाश रेड्डी ने कहा है कि वह जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ कोर्ट जाएंगे। उन्होंने कहा कि 2019 से 2024 तक जगनमोहन रेड्डी की सरकार में प्रसाद के लड्डू बनाने के लिए जिस घी का इस्तेमाल होता था वह गाय का शुद्ध घी नहीं था बल्कि मिलावटी थी।
उन्होंने कहा कि बालाजी के दर्शन के बाद श्रद्धालु लड्डू प्रसाद लेते हैं। कहा कि जगनमोहन रेड्डी की सरकार के दौरान रोज लट्टू बनाने के लिए 14 टन घी का इस्तेमाल होता था। दुर्भाग्य से यह मिलाटवी था। रिपोर्ट में पता चला है कि इसमें जानवरों की चर्बी मिलाई गई थी।
रॉन्ग साइड से आ रही SUV से टकराई बाइक; बाइकर की मौत, खतरनाक हादसे का VIDEO
बता दें कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने गुरुवार को बड़ा दावा किया था जिसपर सियासत गर्म हो गई है। उन्होंने कहा था कि तिरुपति के लड्डुओं में जानवरों की चर्बी मिलाकर घृणित राजनीति की गई है। उन्होंने कहा कि पिछली वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली सरकार ने तिरुपति में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर को भी नहीं बख्शा और लड्डू बनाने के लिए घटिया सामग्री और पशु चर्बी का इस्तेमाल किया।
वहीं, टीडीबी के प्रवक्ता अनम वेंकट रमण ने कहा कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) द्वारा उपलब्ध कराए गए घी के नमूनों में गुजरात स्थित पशुधन प्रयोगशाला द्वारा मिलावट की पुष्टि की गई है। उन्होंने कथित प्रयोगशाला रिपोर्ट दिखाई, जिसमें दिए गए घी के नमूने में ‘पशु की चर्बी’, ‘लार्ड’ (सूअर की चर्बी से संबंधित) और मछली के तेल की मौजूदगी का भी दावा किया गया है। नमूने लेने की तारीख नौ जुलाई, 2024 थी और प्रयोगशाला रिपोर्ट 16 जुलाई की थी।
टिटनेस के इंजेक्शन के बाद महिला की हुई बुरी हालत, दमकते चेहरे पर उभर आए बैंगनी धब्बे
भानुप्रकाश रेड्डी ने कहा, तिरुमाला के इतिहास में इस तरह की घटना कभी सामने नहीं आई। हमें इस मामले को लेकर बेहद दुख है। जगनमोहन रेड्डी की सरकार हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचा रही थी। खासकर बालाजी के श्रद्धालुओं को। हम जगनमोहन रेड्डी और तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम चेयरमैन भुमना कारुणाकर रेड्डी, वाईवी सुब्बा रेड्डी और उस वक्त के कार्यकारी अधइकारी धर्मा रेड्डी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर रहे हैं। मौजूदा सरकार बनने के बाद लड्डू बनाने में शुद्ध देसी घी का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा,मुझे आशा है कि न्याय होगा और भगवान गोविंद इस गलती के लिए सबको माफ करेंगे।
केंद्रीय मंत्री बंदी संजय कुमार ने कहा कि लड्डू बनाने में पशु चर्बी का कथित उपयोग भगवान वेंकटेश्वर में आस्था रखने वाले हिंदुओं की आस्था और विश्वास के साथ गहरा विश्वासघात है। ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उन्होंने मांग की कि आंध्र प्रदेश सरकार मामले की तत्काल जांच कराए, ताकि सच्चाई सामने आए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
i Phone 16 की इंडिया में सेल शुरू, मारीमारी के बीच स्टोर के बाहर लगी लंबी लाइन