राजधानी दिल्ली के बेर सराय रेड लाइट क्रॉसिंग पर कार चालक की हैवानियत का वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी कार के बोनट पर लटके हुए गाड़ी रोकने के लिए चिल्ला रहे हैं।
ड्राइवर कार को रोकने के बजाए फरार होने की कोशिश कर रहा है। इस घटना में ट्रैफिक पुलिस के दो जवान घायल हो गए हैं। उनको सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे की बताई जा रही है।
वीडियो फुटेज को देखने से लग रहा है कि ट्रैफिक पुलिस के दो जवान सफेद रंग की कार को रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन ड्राइवर नहीं रुकता है। अचानक ड्राइवर के आक्रामक तेवर को देख ट्रैफिक पुलिस के जवान घबरा जाते हैं।
देवघर एसपी को हटाने को लेकर झारखंड सरकार और चुनाव आयोग में ठनी, सरकार ने पूछा कारण
वे अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी के बोनट पर लटक जाते हैं। हैरान करने वाली बात यह कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान ड्राइवर कार को दूसरी दिशा में मोड़ता है। कार जब धीमी होती है तब भी दोनों गाड़ी को रोकने के लिए चिल्लाते नजर आते हैं। फिर भी कार चालक उनकी बात को अनसुना कर देता है।
बताया जाता है कि कार का ड्राइवर पुलिसकर्मियों को लटका कर करीब 20 मीटर तक ले जाता है। फिर अचानक ब्रेक मारता है जिसमें एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी गिर जाता है। पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि घटना के बारे में दो नवंबर को थाना किशनगढ़ को एक पीसीआर कॉल मिली। उपरोक्त सूचना पर एसआई हरि राम के साथ एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने पाया कि वारदात में दो घायल हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को पीसीआर वैन की मदद से सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया है।
पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे झारखंड में चुनाव प्रचार अभियान का प्रारंभ, दो-दो जगह होगी जनसभा
इस बीच, एसजेएच अस्पताल से घायलों के बारे में सूचना मिली। फिर पुलिस टीम एसजेएच अस्पताल पहुंची। पुलिस टीम ने एएसआई प्रमोद और एचसी शैलेश चौहान को एसजेएच अस्पताल में घायल हालत में पाया। हालांकि दोनों होश में थे।
एएसआई प्रमोद का बयान दर्ज किया गया जिसमें उन्होंने बताया कि वह एचसी शैलेश के साथ वेदांत देशिका मार्ग (बेर सराय मार्केट रोड) पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। करीब 07.45 बजे एक कार नंबर डीएल-9सी-बीसी-7528 लाल बत्ती जंप करके उनकी ओर आई।
इस पर एचसी शैलेश ने ड्राइवर को कार से बाहर आने को कहा तो उसने मौके से भागने की कोशिश की। कार ड्राइवर ने उन्हें गाड़ी पर लगभग 20 मीटर तक घसीटा और बाद में उन्हें टक्कर मारकर मौके से भाग गया। इस घटना में एएसआई प्रमोद सिंह और एचसी शैलेश चौहान दोनों को चोटें आईं।
इसके बाद क्राइम और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एएसआई प्रमोद के बयान के अनुसार, कार चालक ने एएसआई प्रमोद और शैलेश चौहान की ड्यूटी में बाधा डाली और उपरोक्त पुलिस अधिकारियों को 20 मीटर से अधिक दूरी तक कार पर घसीटकर घायल कर दिया और उन्हें मारने की कोशिश की।
ईरान की इस्लामिक यूनिवर्सिटी में लड़की ने उतारे कपड़े, अंडरवियर में घूमने लगी; VIDEO