मुंबई: दिग्गज मोबाइल कंपनी एप्पल की आईफोन 16 की बिक्री शुक्रवार से भारत में शुरू हो गई। कंपनी ने 9 सितंबर को साल के सबसे बड़े इवेंट इट्स ग्लोटाइम र्में AI फीचर्स के साथ iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया था। मुंबई के बीकेसी स्थित स्टोर में सेल शुरू होते ही लंबी लाइन देखी गई।
टिटनेस के इंजेक्शन के बाद महिला की हुई बुरी हालत, दमकते चेहरे पर उभर आए बैंगनी धब्बे
iPhone 16 को लेकर लोगों में क्रेज इस तरह का है कि एप्पल स्टोर के बाहर सुबह सुबह लोग दौड़ते नजर आये, हालांकि इसी तरह का क्रेज आईफोन 15 में भी देखने को मिला था। आईफोन लेने वाले ग्राहक कई घंटों से लाइन में लगे हुए है।
कंपनी ने iPhone 16 सीरीज में चार नए फोन्स को लॉन्च किया है। इसमें आपको डिजाइन से लेकर फीचर्स तक के मामले में बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा। हालांकि, एक काम ऐपल से iPhone के पूरे इतिहास में पहली बार किया है. ये पहला मौका है जब कंपनी ने नए iPhone को पुराने से कम कीमत पर लॉन्च किया है।
#WATCH मुंबई (महाराष्ट्र): मुंबई के BKC में एप्पल स्टोर के बाहर लोगों की लंबी कतारें लगीं।
एप्पल की आईफोन 16 सीरीज आज से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। pic.twitter.com/N7l1WwJInW
— Live Dainik (@Live_Dainik) September 20, 2024