देवघरः बीजेपी में टिकटों के एलान के बाद पार्टी में बागियों की बाढ़ आ चुकी है । ताजा नाम राज पालिवार का है । मधुपुर से गंगा नारायण सिंह को टिकट मिलने के बाद राज पालिवार बेहद मायूस हैं और अपने इलाके में गंगा नारायण सिंह को उभरते हुए बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं लिहाजा उन्होंने भी पार्टी छोड़ने का मन बना लिया है । बताया जा रहा है कि बीजेपी की बागियों की सूची में जल्द ही शामिल हो सकते हैं ।
जयराम की पार्टी में जाएंगें राज पालिवार ?
गौरतलब है कि राज पालिवार ने मधुपुर सीट से दो बार चुनाव जीता है । पहली बार 2009 में और दूसरी बार 2014 में जीत कर विधानसभा पहुंचे और रघुवर दास में मंत्री भी रहे । 2024 के झारखंड विधानसभा चुनाव में टिकटों की दौड़ में वे पिछड़ गए और अब बताया जा रहा है कि अपनी पुरानी पार्टी को अलविदा कह कर जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा का दामन थाम सकते हैं । हांलाकि सूत्रों के हवाले से ये भी कहा जा रहा है कि राज पालिवार निर्दलीय भी लड़ कर गंगा नारायण सिंह का खेल खराब कर सकते हैं ।
फेसबुक से किया इशारा
राज पालिवार ने फेसबुक पेज से और बीजेपी का नाम हटा दिया है । अपने फेसबुक पेज में उन्होंने बीजेपी के सदस्य की जगह पूर्व मंत्री झारखंड सरकार लिख दिया है ।
बीजेपी के ब्राह्मण चेहरे हैं राज पालिवार
मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में गंगा नारायण सिंह जेएमएम के हफीजुल हसन से हार गए थे । माना जा रहा है कि उपचुनाव और इस चुनाव में टिकट कटने से राज पालिवार बेहद नाराज चल रहे हैं । राज पालिवार बीजेपी के बड़े ब्राह्मण चेहरे हैं । उनके निर्दलीय या किसी और पार्टी से चुनाव लड़ने से बीजेपी को नुकसान हो सकता है ।