पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार पटना में रोड़ शो किया। इस मेगा रोड़ शो में प्रधानमंत्री के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पटनासाहिब से बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद मौजूद रहे।
Palamu में वोटिंग से एक दिन पहले संदिग्ध ब्लास्ट, एक व्यक्ति की मौत और विस्फोट में 4 बच्चे घायल
पटना के भट्टाचार्या रोड़ से शुरू हुए साढ़े तीन किलोमीटर के रोड़ शो में सड़क के दोनों ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के समर्थन खड़े रहे और प्रधानमंत्री के स्वागत में मोदी मोदी के नारे लगाते रहे। प्रधानमंत्री ने भी हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया। पीएम मोदी का रोड़ शो भट्टाचार्य रोड़ से पीरमुहानी, उमा सिनेमा, कदमकुआं, ठाकुरबाड़ी, बाकरगंज होते हुए उद्योग भवन के पास समाप्त हो गया।
सोमवार को 10 राज्यों के 96 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण की वोटिंग होनी है। इसमें बिहार की 5 और झारखंड की चार सीटें है। बिहार के दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर में मतदान होना है वही झारखंड के सिंहभूम, खूंटी, पलामू और लोहरदगा लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान होना है।