देवघर : महाशिवरात्रि के अवसर पर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। इस दौरान मंदिर में वीवीआईपी दर्शन और ऑउट ऑफ टर्म दर्शन को बंद किया गया है।
बाबा बैद्यनाथ के दर्शन को लेकर तिवारी चौक, बीएड कॉलेज, क्यू कॉम्प्लेक्स, नेहरू पार्क, शिवराम झा चौक, वीआईपी चौक सहित मंदिर के आस-पास के क्षेत्रों में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है। कतार में लगकर भक्ता इस पावन अवसर पर बाबा के दर्शन कर रहे है। उपायुक्त ने सुबह मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में विधि व्यवस्था का जायजा लिया।
महाशिवरात्रि भगवान शिव की सबसे बड़ी रात्रि के रूप में जानी जाती है। इस दिन भक्त दिनभर उपवास रखते है। गरूड़ पुराण, पदम पुराण, स्कन्द पुराण, शिव पुराण तथा अग्नि पुराण में महाशिवरात्रि की महिमा का विशेष वर्णन मिलता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और मां पार्वती विवाह के पवित्र बंधन में बंधे थे। महाशिवरात्रि की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 8 मार्च यानी आज रात 9 बजकर 57 मिनट पर होगी और तिथि का समापन आज शाम 6 बजकर 17 मिनट पर होगा,महाशिवरात्रि का का पूजन निशिता काल में ही किया जाता है।