सिमडेगा : झारखंड, बिहार और ओडिशा के श्रद्धालुओं का केंद्र श्रीरामरेखा धाम पर माघ पूर्णिया के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शनिवार को पहुंचे। सभी ने पवित्र धपुष कुंड में स्नान कर रामरेखा गुफा मंदिर में दर्शन किये।
त्रेतायुग में भगवान श्रीराम के वनवास काल की यादों से जुड़े सिमडेगा के रामरेखा धाम में माघ मेला महोत्सव एक दिन पूर्व ही अधिवास पूजन के साथ ही प्रारंभ हो गई थी। आज की सुबह में आठ बजे से अखंड नाम कीर्तन प्रारंभ हुआ। विभिन्न मंडलियां यहां कीर्तन में जुटी है। धाम परिसर हरे-राम,हरे कृष्ण के गूंज प्रतिध्वनित हो रही है। इधर धाम में कल से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। जिले के अलावे पड़ोसी राज्य ओडिशा एवं छत्तीसगढ़ से भी लोग पहुंचे थे। धाम परिसर में पूजन श्रृंगार, मिठाई आदि की कई दुकानें भी लगी है। इधर यातायात की सुगमता को लेकर व्यवस्था की गई है। धाम समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य पूरी तन्मयया से सेवा कार्य में जुटे रहे। वे श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करने के साथ ही उन्हें जरूरी सुविधा देने में भी जुटे रहे। गुफा मंदिर में सीमित जगह होने के कारण लोगों ने बारी-बारी से पूजा अर्चना की। धाम में स्थापित शिवलिंग,भगवान राम,लक्ष्मण एवं सीता समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा का दर्शन किया। धाम में आयोजित माघ मेला-महोत्सव रविवार को पूर्णाहुति एवं दधिभंजन कार्यक्रम के साथ संपन्न होगा। बता दें यहां दधि-भंजन के रूप में होली की शुरूआत होगी। लोग माथे पर तिलक लगाकर होली के लोक गीत गाते हुए फागुन मास का स्वागत करेंगे।