रांची: चंपाई सोरेन के बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर नाराज बताये जा रहे झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात की तस्वीरें बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की। प्रधानमंत्री के साथ तस्वीर साझा करने से पहले बाबूलाल मरांडी ने चंपाई सोरेन को लेकर अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर उनका पार्टी में स्वागत किया।
Champai Soren का BJP में जाने से पहले हो गया ह्रदय परिवर्तन, कहा-संताल में आदिवासियों की घटती संख्या को लेकर करना होगा सामाजिक आंदोलन
बाबूलाल मरांडी ने चंपाई सोरेन को लेकर एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि झामुमो में परिवारवाद, तानाशाही, बाहरी लोगों का पूर्णतः नियंत्रण होने के कारण झामुमो को खड़ा करने वाले आंदोलनकारी नेताओं का मोहभंग हो चुका है।
झारखंड आंदोलन का नेतृत्व करने वाले प्रमुख नेताओं को पार्टी के अंदर उपेक्षित और अपमानित किया जा रहा है।
जल-जंगल-जमीन के मूल सिद्धांतों से विमुख हो चुकी झामुमो अब एक डूबता जहाज है। पार्टी का आंतरिक लोकतंत्र खत्म होने और दलाल बिचौलियों का वर्चस्व स्थापित होने के कारण शीघ्र ही एक-एक कर सारे आंदोलनकारी नेता और कार्यकर्ता झामुमो छोड़ जाएंगे।
चंपई जी, लोबिन जी जैसे सीनियर आंदोलनकारी नेताओं का अपमान से आहत होकर एक-एक कर पार्टी छोड़ जाना यह बताता है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा अब आंदोलनकारियों की पार्टी नहीं बल्कि बाप-बेटे की प्राईवेट लिमिटेड कंपनी बन कर रह गई है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के लोक कल्याणकारी कार्यों और भाजपा की नीतियों में निष्ठा व्यक्त करने वाले झारखंड आंदोलनकारी, पूर्व मुख्यमंत्री श्री @ChampaiSoren जी का भाजपा परिवार में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है!
झामुमो में परिवारवाद, तानाशाही, बाहरी लोगों का पूर्णतः नियंत्रण होने के कारण झामुमो को खड़ा करने वाले आंदोलनकारी नेताओं का मोहभंग हो चुका है।
झारखंड आंदोलन का नेतृत्व करने वाले प्रमुख नेताओं को पार्टी के अंदर उपेक्षित और अपमानित किया जा रहा है।
जल-जंगल-जमीन के मूल सिद्धांतों से…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 27, 2024
यही नहीं बाबूलाल मरांडी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा भी चंपाई सोरेन के बीजेपी में आने से नाराज बताये जा रहे थे, उन्होने भी सोमवार रात से लेकर मंगलवार दोपहर तक चंपाई सोरेन को लेकर कोई पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नहीं की। कोल्हान इलाके से ही आने वाले अर्जुन मुंडा की नाराजगी की खबरें जब मीडिया में चलने लगी तो मंगलवार शाम को अर्जुन मुंडा ने भी एक्स पर चंपाई सोरेन को लेकर पोस्ट करते हुए लिखा कि आदिवासियों के बीच में सिर्फ वोट की राजनीति करना स्वीकार्य नहीं है।सत्ता लोलुपता के लिए एक आदिवासी को मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाया गया है।नीति और सिद्धांत के साथ पूरे देश में आदिवासियों को संगठित करने की दृष्टि से एक बड़े कदम के तहत आदरणीय श्री चंपई सोरेन जी का भाजपा में आना शुभ संकेत है।
आदिवासियों के बीच में सिर्फ वोट की राजनीति करना स्वीकार्य नहीं है।सत्ता लोलुपता के लिए एक आदिवासी को मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाया गया है।नीति और सिद्धांत के साथ पूरे देश में आदिवासियों को संगठित करने की दृष्टि से एक बड़े कदम के तहत आदरणीय श्री चंपई सोरेन जी का भाजपा में आना शुभ
— Arjun Munda (@MundaArjun) August 27, 2024