डेस्कः डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया के सबसे अमीर से लेकर कई बड़े नाम तक शामिल रहे। इनमें मेटा के CEO मार्क जकरबर्ग भी थे। इसी बीच उनकी एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रही है, जिसे लोग अब ‘नया मीम’ तक करार दे रहे हैं। यह तस्वीर अमेजन के मालिक जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेश सांचेज से जुड़ी हुई है।
दरअसल, वायरल हो रही तस्वीर में नजर आ रहा है कि सांचेज, जकरबर्ग और बेजोस के बीच बैठी हुई हैं। वहीं, मेटा के सीईओ उन्हें घूर रहे हैं। खास बात है कि कार्यक्रम में अपने कपड़ों को लेकर सांचेज पहले ही जमकर आलोचना का सामना कर चुकी हैं। ऐसे में जकरबर्ग की इस तस्वीर पर अब सोशल मीडिया की जनता जमकर प्रतिक्रियाएं दे रही है।
रेलवे के खंडहर में मिली लड़की की सिर कुचली लाश, हाथ बंधे होने से रेप की आशंका-जांच जारी
इस समारोह में जकरबर्ग पत्नी प्रिसीलिया चैन के साथ पहुंचे थे। ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण के लिए आयोजित समारोह में दुनिया की बड़ी कंपनियों के CEO भी मौजूद थे।
जकरबर्ग और बेजोस के अलावा गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और ट्रंप के सबसे करीबी सलाहकारों में से एक एलन मस्क भी समारोह में मौजूद थे। एप्पल के सीईओ टिम कुक, भारत से रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और टिकटॉक के सीईओ शोउ जी च्यू भी समारोह में मौजूद थे।
ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। अमेरिका की राजधानी में बहुत अधिक ठंड होने की वजह से शपथग्रहण समारोह कैपिटल रोटुंडा (संसद भवन के केंद्रीय कक्ष) में आयोजित किया गया। पहले शपथग्रहण समारोह खुले स्थान पर आयोजित करने की योजना बनाई गई थी। बीते साल नवंबर में आयोजित चुनाव में उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को हराया था।
Bihar Weather: पटना से पूर्णिया तक बहुत घने कोहरे का अलर्ट, मौसम विभाग ने दिखाई सैटेलाइट तस्वीर