चतरा: हंटरगंज प्रखंड के उत्क्रमिक मध्य विद्यालय पैनी कला के 400 के करीब छात्रों ने सोमवार को शिक्षकों की कमी को लेकर जमकर हंगामा किया और स्कूल परिसर में धरना दिया। इस स्कूल में ज्यादातर आदिवासी और दलित समुदाय के छात्र है और स्कूल में सिर्फ एक शिक्षक कार्यरत है। एक शिक्षके भरोसे ही बच्चों की बढ़ाई से लेकर ऑफिशयल कार्यो की जिम्मेदारी है।
चतरा के हंटरगंज में विद्यालय में शिक्षकों के पदस्थापन की मांग को लेकर 400 बच्चों ने मिड डे मील का किया बहिष्कार@HemantSorenJMM#JharkhandNews pic.twitter.com/b5qIEhgjc7
— Live Dainik (@Live_Dainik) January 20, 2025
आईएएस अधिकार राजीव रंजन के बेटे का जन्म प्रमाण पत्र मामला, सरकार को देनी पड़ी क्या सफाई…पढ़िए
जिस एक शिक्षक की स्कूल में नियुक्ति है वो ऑफिशयन कार्य में ज्यादा व्यस्त रहते है इसलिए बच्चों को पढ़ाने में बहुत कम समय दे पाते है। बच्चों का कहना है कि वो स्कूल में शिक्षा पाने के लिए नहीं बल्कि मिड डे मिल के भोजन के लिए आते है। शिक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन और सरकार गंभीर नहीं है। छात्रों ने धरना देते हुए मिड डे मिल खाने से भी इंकार कर दिया। इस मामले पर पंचायत के मुखिया बाबू नंद पासवान ने कहा कि स्कूल में शिक्षक की कमी है। 400 बच्चों पर सिर्फ एक शिक्षक नियुक्त है, उन्हे भी ऑफिशयल कार्मो से फुर्सत नहीं मिलता है। मुखिया ने बताया कि विद्यालय में शिक्षक की कमी को पूरा करने के लिए कई बार उन्होंने भी विभागीय अधिकारियों से बात की लेकिन विद्यालय में शिक्षक की कमी को पूरा नहीं किया जा सका। वहीं विद्यालय में शिक्षक की कमी को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह शिक्षक प्रेम कुमार भी धरना दे रहे बच्चों की मांग को जायज बताते हैं।
स्कूल में तैनात एकमात्र शिक्षक प्रेम कुमार का कहना है कि पिछले तीन वर्षों से विद्यालय के 400 बच्चों का जिम्मा सिर्फ एक शिक्षक के हाथों में है, जिसके कारण विद्यालय के बच्चों को न तो ठीक से शिक्षा मिल पाती है और न ही विद्यालय के अन्य किसी ऑफिशियल कार्य को पूरा किया जा सकता है। जिसके कारण स्कूल के बच्चे अधिकांश दिन सिर्फ मिडडे मील के भोजन का सेवन करके वापस अपने घर लौट जाते हैं।प्रेम कुमार का भी कहना है कि अगर विद्यालय में दो अन्य शिक्षकों की नियुक्ति हो जाए तो विद्यालय के बच्चों को सुचारू रूप से शिक्षा मिल पाएगी।