डेस्क: प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र में रविवार को आग लग गई। आग लगने की वजह से कई टेंट जलकर खाक हो गए है।बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया था, जिसके बाद आग आसपास के पूरे इलाके में फैल गई है। महाकुंभ मेला क्षेत्र में मौजूद एक चश्मदीद ने दावा किया कि 250 के आसपास टेंट आग से जलकर खाक हो गए हैं। आग की लपटें काफी ऊंची थी। काफी बड़े क्षेत्र में आग लगी थी, आग से 250 टेंट जलकर खाक हो गए हैं।
प्रयागराज महाकुंभ के मेला क्षेत्र में लगी आग, कई टेंट जलकर हुए खाक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मेले क्षेत्र में थे मौजूद#Prayagraj #PrayagrajMahakumbh2025 pic.twitter.com/j7wCk9A9YV
— Live Dainik (@Live_Dainik) January 19, 2025
महाकुंभ: नागा साधु बनने के लिए लगी है होड़, दीक्षा के लिए हजारों आवेदन, सैकड़ों हो रहे हैं रिजेक्ट
बताया जा रहा है कि सेक्टर-19 कैंप में आग लगी है। आग की सूचना के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई है।मेला क्षेत्र में मौजूद अधिकारियों के अनुसार, अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में आग लगी है। ये आग इतनी भीषण है कि आसपास के पूरे इलाके में आसमान में काला धुआं छा गया है। साथ ही दमकल की टीम ने आसपास के पूरे इलाके को खाली करा लिया है।जिस वक्त ये आग लगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने मेला क्षेत्र में लगी आग का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिये।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की और प्रयागराज में महाकुंभ मेले में लगी आग के बारे में जानकारी ली।
#WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ मेला में लगी आग की घटना स्थल पर पहुंचे।
आग पर काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।@myogiadityanath @myogioffice @Uppolice @UPGovt #Prayagraj #PrayagrajMahakumbh2025 #PrayagrajMahakumbh pic.twitter.com/xQSzH9rPR2
— Live Dainik (@Live_Dainik) January 19, 2025
प्रिंसिपल के कमरे में टेबल के नीचे चल रही थी ‘रासलीला’ CCTV ने पकड़ा तो..मैडम और सर गए नप
प्रयागराज महाकुभ में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग
तेज हवा की वजह से आग पर काबू पाने में आ रही है मुश्कलें@Uppolice @DM_PRAYAGRAJ @prayagraj_pol #Prayagraj #PrayagrajMahakumbh2025 pic.twitter.com/1N6BfiTq0o
— Live Dainik (@Live_Dainik) January 19, 2025
आग की इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। सेक्टर 5 में लगी आग धीरे-धीरे बढ़कर सेक्टर 19 और 20 में भी पहुंच गई। तेज हवा होने की वजह से आग तेजी से फैल गई और आसपास के टेंटों को भी अपनी चपेट में ले लिया।पुलिस और NDRF की टीमें आग पर काबू पाने के लिए आसपास के हिस्से को खाली करवा रही है. आग शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच के इलाके में लगी है। ये पूरा इलाका महाकुंभ मेला क्षेत्र में आता है।
प्रयागराज के DM रविंद्र कुमार मंदर ने कहा, “आज 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना हमे मिली थी। अग्निशमन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी जिसको बुझा लिया गया है। स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।”
DIG वैभव कृष्ण ने कहा, “गीता प्रेस के टेंट में आग लगी है। अखाड़े में आग नहीं लगी है और कोई जनहानि नहीं हुई है। हमारी बचाव टीम लगी हुई है। कितनी आग है उसका सर्वे कराया जा रहा है। किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है। आग काबू में है। आग लगने का कारण जांच का विषय है।”