डेस्क: छत्तीसगढ़ के बीजपुर में सोमवार को बड़ा नक्सली हमला हुआ है। सुरक्षाबलों का काफिला IED ब्लास्ट के चपेट में आ गया जिससे आठ जवान शहीद हो गए है। सुरक्षा बलों पर ये हमला एंटी नक्सल अभियान के दौरान हुआ है।
प्रशांत किशोर को भेजा गया जेल, जमानत की शर्त नहीं मानने पर न्यायिक हिरासत में भेजे गए PK
नक्सली हमले में आठ जवानों सहित एक नागरिक जो वाहन का ड्राइवर था वो शहीद हो गया है। एक वाहन में डीआरजी या डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के जवान सवार थे, जिसे निशाना बनाते हुए नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। बताया जा रहा है कि विस्फोटक लदे वाहन को सुरक्षाबलों के काफिले के पास विस्फोट किया गया, जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए। हमला इतना खौफनाक था कि विस्फोट वाली जगह एक बड़ा गड्ढा हो गया।
चीन का खतरनाक HMPV वायरस पहुंचा भारत, बेंगलुरू में मिला पहला केस, 8 महीने का बच्चा संक्रमित
बस्तर IG पी. सुंदरराज ने बीजापुर IED विस्फोट पर कहा, “दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों के सीमावर्ती इलाकों में 3 दिनों से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था जिसमें 5 माओवादियों के शव मिले और हमारा एक जवान शहीद हो गया। इसके बाद जब हमारी टीम वापस लौट रही थी तो बीजापुर जिले के अंबेली इलाके में माओवादियों ने एक IED लगाया था, जिसकी चपेट में हमारे सुरक्षा बलों का एक वाहन आ गया, जिसमें 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए… जल्द ही पूरी जानकारी जारी की जाएगी…”
बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद है।
मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ है। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 6, 2025
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “पूरा देश जानता है कि हमारी सरकार को सत्ता में आए 1 साल से ज्यादा हो गया है। हमारे जवान नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ रहे हैं, केंद्रीय गृह मंत्री का भी संकल्प है कि मार्च 2026 तक हमें नक्सलवाद को समाप्त करना है। मुझे पूरा विश्वास है कि उनका संकल्प पूरा होगा…”
“बीजापुर (छत्तीसगढ़) में IED ब्लास्ट में DRG के जवानों को खोने की सूचना से अत्यंत दु:खी हूँ। वीर जवानों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। इस दुःख को शब्दों में व्यक्त कर पाना असंभव है, लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूँ कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हम मार्च 2026 तक भारत की भूमि से नक्सलवाद को समाप्त करके ही रहेंगे।”