रांची: जमशेदपुर से उड़ान भरने के बाद चांडिल डैम में लापता हुए विमान व दो पायलट की खोजबीन के लिए देर रात लगभग 2 बजे भारतीय नौसेना की टीम कई उपकरणों के साथ रांची एयरपोर्ट पहुंची. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में उतरने के पूरी टीम सड़क मार्ग से चांडिल पहुंची. गुरुवार सुबह से नौसेना की टीम लापता ट्रेनी विमान और पायलट की खोज में सर्च अभियान डैम में शुरू किया था। चांडिल गांव के कल्याणपुर से ट्रेनी पायलट सुब्रोदीप दत्ता का शव बरामद, चांडिल डैम में दूसरे पायलट जीतशत्रु अनंत का शव भी गुरूवार शाम को बरामद कर लिया गया।
झारखंड ATS ने 14 जगहों पर की छापेमारी, 7 आतंकी अरेस्ट, लोहरदगा से हथियार के साथ आतंकी हुआ गिरफ्तार
बुधवार की देर शाम विशेष विमान से 15 लोगों की टीम, 4 हाइड्रोसेलर्स मशीन व अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ रांची पहुंची थी उसके बाद चांडिल जाकर दोनों लापता पायलटों की तलाश शुरू कर दी थी।