हेमंत सोरेन सरकार शपथ के बाद ही युवाओं को रोजगार देने के मामले में एक्शन में आ गई है। कैबिनेट की पहली बैठक में ही सीएम ने नियुक्ति परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करने का निर्देश दिया। इसके बाद जेपीएससी, जेएसएससी उन नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगी, जो पूर्व से लंबित है।
ऐसी नियुक्तियों के पूरा होने से राज्य के 50,000 युवाओं को रोजगार मिल सकेगा। हालांकि, इन परीक्षाओं में सबसे प्रमुख सहायक आचार्यों के 26,001 पद, जेएसएससी सीजीएल के 2025 पद, सिविल सेवा परीक्षा 342 पद, झारखंड पुलिस में आरक्षी के 4919 पद पर बहाली महत्वपूर्ण है।
प्रखंड शिक्षा अधिकारी का रिश्वत मांगते वीडियो वायरल, सरकारी स्कूल के शिक्षक से मांगी घूस
अगले तीन माह में सहायक आचार्य, सीजीएल और सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी हो सकता है। इनकी परीक्षा हो चुकी है और अभ्यर्थियों को रिजल्ट प्रकाशित होने का इंतजार है। झामुमो ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कहा था कि शिक्षक, उत्पाद सिपाही, सिपाही, लिपिक समेत अन्य नियुक्तियों को ससमय पूरा किया जाएगा। इससे 45,000 से अधिक युवकों-युवतियों को सरकारी नौकरी मिलेगी।
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपनी पहली कैबिनेट बैठक में हेमंत सोरेन ने जिन आठ एजेंडा पर स्वीकृति दी, उसमें एक सबसे प्रमुख रोजगार को लेकर है। मुख्यमंत्री ने सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए जेपीएससी, जेएसएससी तथा अन्य प्राधिकार के सामने 1 जनवरी 2025 की एक डेडलाइन तय कर दी है। इस डेडलाइन से पहले इन प्राधिकार को कैलेंडर प्रकाशित करना होगा।
लखनऊ की लड़की ने बनारसी बिकिनी पहनकर की शादी? तस्वीर हुई वायरल, तो पूछने लगे सच्चाई
इन परीक्षाओं का परिणाम का इंतजार
सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (इंटर और स्नातक) परीक्षा – 26,001 पद
झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता (जेएसएससी सीजीएल) – 2025 पद
महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा – 444 पद
झारखंड पारा मेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा – 2532 पद
झारखंड तकनीकी/विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा – 492 पद
झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा – 583 पद
झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा – 4919 पद
आईटीआई इंस्ट्रक्टर प्रतियोगिता परीक्षा – 930 पद – प्रक्रियाधीन