पटना: राजधानी पटना में 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों ने पुलिस ने बुधवार को प्रदशर्न के दौरान लाठीचार्ज किया है। पुलिस के लाठीचार्ज में कई बीपीएससी अभ्यर्थियों के जख्मी होने की बात कही जा रही है।पुलिस ने अभियर्थियों को खदेड़ खदेड़ कर पीटा।अभ्यर्थी हाथ जोड़कर लाठी नहीं चलाने की गुहार करते रहे फिर भी पुलिस उनपर डंडे बरसाती रही।
पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने दौड़ा दौड़ा कर की पिटाई, परीक्षा रद्द करने की कर रहे थे मांग@BiharEducation_@BiharTeacherCan@btetctet@officecmbihar@RJDforIndia@INCBihar@yadavtejashwi#BPSCReExamForAll #BPSC_70th #BPSC #Patna #patnachalo #patna_junction… pic.twitter.com/i5BQ6gXAP1
— Live Dainik (@Live_Dainik) December 25, 2024
पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज
'हाथ जोड़ने के बावजूद डंडे बरसाते रही पुलिस'@BiharEducation_@BiharTeacherCan@btetctet@officecmbihar@RJDforIndia@INCBihar@yadavtejashwi#BPSCReExamForAll #BPSC_70th #BPSC #Patna #patnachalo #patna_junction… pic.twitter.com/yo8MXzWANe
— Live Dainik (@Live_Dainik) December 25, 2024
पटना के गर्दनीबाग में बीपीएससी के अभ्यर्थी पिछले आठ दिनों से परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे है, इनमें कई अभ्यर्थियों की तबीयत भी बिगड़ गई है। पेपर लीक का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थी फिर से परीक्षा कराने की मांग कर रहे है। हालांकि पटना के बापू सेंटर पर हुई परीक्षा को रद्द कर दिया गया है लेकिन अभ्यर्थी एक केंद्र की जगह सभी केंदों की परीक्षा फिर से कराने की मांग कर रहे है।