वैसे तो सोशल मीडिया रोजाना कुछ न कुछ वायरल होते रहता है, लेकिन इन दिनों शादी समारोह से जुड़ी एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसे लेकर कुछ लोगों का दावा है कि दुल्हन ने पीले रंग की बनारसी बिकनी पहनी है और इन्हीं कपड़ों में उसका विवाह सम्पन्न हुआ। कहा जा रहा है कि इस महिला ने अपनी शादी के दिन के लिए ऐसी पोशाक चुनकर रूढ़िवादिता को चुनौती दी है।
क्या यह पूरी तरह से सच है? क्या वाकई में लखनऊ की लड़की ने ऐसा कदम उठाया है? इंटरनेट यूजर्स की ओर से इस तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। इसलिए हम इसका फैक्ट चेक करेंगे आपको सच्चाई बताएंगे। यह पता लगाते हैं कि वायरल तस्वीर कहां की है और इसे लेकर किए जा रहे दावे कितने सच हैं।
वायरल फोटो में एक महिला पीले रंग की बिकिनी पहने और हल्के घूंघट में वरमाला पकड़े दिख रही है। उसके सामने शेरवानी पहने दूल्हा खड़ा है। दुल्हन गहनों से सजी हुई है और उसके हाथों व पैरों में मेहंदी लगी है। इसे देखने पर पहली नजर में सच में ऐसा लगता है कि यह किसी शादी समारोह की तस्वीर हो।
पुष्पा-2 में सेंसर बोर्ड की चली कैंची, जानें कहां लगाए कट और हटाए कौन से सीन
हालांकि, हैरानी भी होती है कि कोई महिला बिकिनी पहनकर भारतीय रीति-रिवाजों से कैसे शादी कर सकती है। फैक्ट चेक में यह निकलकर सामने आई कि वायरल तस्वीर फर्जी है। इसे AI की मदद से तैयार किया गया है और इसका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है।
फैक्ट चेक में क्या निकलकर आया सामने
वायरल तस्वीर की जांच करने के लिए रिवर्स इमेज सर्च किया गया। इस दौरान रेडिट पर हमें एक पोस्ट मिला, जहां इसका कैप्शन लिखा था, ‘शादी का मौसम।’ यह पेज 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए था। इसमें ऐसी कुछ और भी तस्वीरें हैं जिन्हें एआई की मदद से बनाया गया था। इनमें से एक तस्वीर को लेकर विवाद उस उक्त खड़ा हुआ जब सोशल मीडिया पर इसे अलग दावे के साथ शेयर किया गया।
वायरल तस्वीर को लेकर लिखा गया, ‘लखनऊ की दुल्हन ने शादी समारोह में बनारसी बिकिनी पहनी। इसके जरिए उसने रूढ़िवादिता को तोड़ने का साहस दिखाया।’ इस पोस्ट को देखकर इंटरनेट पर बहस छिड़ गई। लोग इस पर अपनी-अपनी राय जाहिर करने लगे। ज्यादातर लोग इसकी कड़ी निंदा करते नजर आए और इसे भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताया।
एशिया के इस देश में किराए पर मिलती है पत्नी; ‘ब्लैक पर्ल’ के कॉन्ट्रैक्ट में कीमत और समय होता तय