रांची: गैंगस्टर अमन साहू के करीबी आकाश रॉय की गर्लफ्रेंड पम्मी खान को रायपुर हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश सिन्हा ने पम्मी खान को जमानत दे दी है। पम्मी पर आरोप था कि उसने सिमडेगा जेल में बंद अपनी प्रेमी आकाश रॉय उर्फ मोनू से शूटर की मुलाकात जेल में कराई थी। इस मामले में कोई सबूत छत्तीसगढ़ पुलिस कोर्ट में पेश नहीं कर पाई, इसके बाद कोर्ट ने पम्मी को जमानत दे दी।
रांची में zoology की छात्रा ने DSPMU में रिसर्च स्कॉलर पर लगाया छेड़खानी का आरोप
अमर साहू के करीबी आकाश रॉय की प्रेमिका पम्मी पूरे गैंग की बड़ी राजदार है। पम्मी को झारखंड एटीएस और छत्तीसगढ़ पुलिस ने रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से गिरफ्तार किया था। उसपर आरोप था कि वो पूरे गैंग को पैस और हथियार उपलब्ध कराती है। अगस्त 2024 में सिमडेगा जेल में हुई छापेमारी आकाश के पास से स्मार्टफोन एटीएस की टीम ने बरामद किया था, इसी आधार पर पम्मी की गिरफ्तारी हुई थी। छत्तीसगढ़ पुलिस ने जुलाई 2024 में छत्तीसगढ़ के एक बड़े कारोबारी के आवास के बाहर हुई फायरिंग के मामले में पम्मी को गिरफ्तार किया था। 13 जुलाई को छत्तीसगढ़ के पीआरए बर्बरीक और आरकेटीसी कंपनी के दफ्तर के बाहर फायरिंग की थी। बाद में फायरिंग की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की गई थी। दोनों को धमकी दी गई थी कि जबतक रंगदारी नहीं देंगे काम नहीं करने दिया जाएगा। गैंग ने हमले की तैयारी कर ली थी लेकिन तबतक अमन और लॉरेंस गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया था।