रांची: गुरूवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। रातू इलाके में 14 लाख रुपये की लूट हुई है।
पलामू में ACB की बड़ी कार्रवाई: नेतरहाट स्कूल का प्रशासनिक अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, रातू इलाके बाइक सवार दो अपराधियों ने बैक में रुपया जमा कराने जा रहे शख्स से 14 लाख रुपये छीन लिये। बताया जा रहा है कि रिलाइंस पेट्रोल पंप कर्मी बैंक में पैसा जमा कराने जा रहा था तभी ये घटना हुई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के सहारे इस पूरे मामले में छानबीन कर रही है।