पलामू: इस वक्त की बड़ी खबर नेतरहाट स्कूल से आ रही है, जहां भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।एसीबी की टीम ने रौशन कुमार बख्शी को उनके आवास से ही गिरफ्तार किया है।
रघुवर दास कल भाजपा में होंगे शामिल, रांची में सदस्यता लेने को लेकर आलाकमान का क्या संदेश
गुरूवार सुबह एसीबी की टीम ने नेतरहाट स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी रौशन कुमार बख्शी को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। रौशन कुमार बख्शी बिल निकासी के नाम पर लोगों से रिश्वत मांग रहे थे। पलामू एसपी अंजनी अंजन के नेतृत्व में एसीबी ने कार्रवाई की है।