डेस्क: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रहे आयकर की छापेमारी के बीच मंडोरी के जंगल से एक कार बरामद की गई। कार की जब जांच की गई तो उसमें सोना मिला और कैश मिला। आयकर की टीम ने कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश बरामद किया। बरामद किये गए सोना की कीमत बाजार में 40 करोड़ 47 लाख आंकी गई है।
भोपाल-जंगल में लावारिस कार से सोने की खेप बरामद,जिसकी बाजार में 40 करोड़ रुपये कीमत है, 10 करोड़ कैश भी मिला है#bhopal #BHOPALGOLDRECOVERED pic.twitter.com/uuMf8eUmSf
— Live Dainik (@Live_Dainik) December 20, 2024
यौन शोषण के आरोपी लोहरदगा के पूर्व DDC अरविंद कुमार चौधरी को सिविल कोर्ट से झटका
भोपाल में रियल स्टेट कारोबारी के ठिकानों पर आयकर छापेमारी के बीच जंगल में कार से इतनी भारी मात्रा में सोना और कैश मिलने से हड़कंप मच गया है। आयकर विभाग की टीम जांच में जुट गई है लेकिन इसी बीच सवाल ये खड़ा हो रहा है कि बरामद किया गया सोना और कैश किसका है। जंगल में मिले कार पर आरटीओ लिखा है और चंदन गौर के नाम से रजिस्टर्ड है। बताया जा रहा है कि चंदन गौर पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा का करीबी है। सौरभ शर्मा के दफ्तर और आवास पर 18 दिसंबर को लोकायुक्त ने छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान 85 लाख रुपये कैश और 50 लाख रुपये के आभूषण बरामद किये गए थे। सौरभ शर्मा एक पूर्व मंत्री और कई अधिकारियों-नेताओं के करीबी माने जाते है।
जयपुर-अजमेर हाईवे पर केमिकल टैंकर फटने से 5 लोग जिंदा जले, 20 गाड़ियों में आग; 30 लोग झुलसे
आयकर विभाग को यह बड़ी कामयाबी एमपी में रियल एस्टेट व्यापारियों पर Raid के बीच मिली है। आयकर विभाग ने दो दिन में भोपाल और इंदौर में 51 ठिकानों पर छापेमारी की है।आयकर विभाग के अफसरों ने 18 दिसंबर को त्रिशूल कंस्ट्रक्शन, क्वालिटी ग्रुप और ईशान ग्रुप के भोपाल-इंदौर के 51 ठिकानों पर छापेमारी की थी।अब तक की कार्रवाई में करीब 10 करोड़ कैश के अलावा ज्वैलरी बरामद की गई है। माना जा रहा है कि बरामद सोना इन्हीं में किसी का हो सकता है।