रांची: मोदी 3.0 कैबिनेट में आजसू पार्टी से मंत्री नहीं बनाये जाने से नाराज चल रहे गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने अपनी पीड़ा मीडिया के सामने रखा। उन्होने इशारे इशारे में पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के पाले में गेंद डालते हुए कहा कि एनडीए की मीटिंग में वो ही जाते है वो बीजेपी आलाकमान से बात करे कि आखिर आजसू पार्टी से मंत्री क्यों नहीं बनाया, उम्मीद लोगों का रहना है और ऐसा नहीं होने से लोगों को लगता है कि आखिर ऐसा क्यों नहीं हुआ।
Jharkhand में पिछड़ा वर्ग आयोग ने OBC आरक्षण 27 % करने की अनुशंसा भेजी
दिल्ली से रांची लौटकर आये चंद्रप्रकाश चौधरी ने उदास मन के साथ मीडिया से बात करते हुए मोदी कैबिनेट में शामिल नहीं किये जाने का दर्द बयां किया। मंत्री बनने की उम्मीद के सवाल पर उन्होने कहा कि ये तो पार्टी को निर्णय लेना है, ये अधिकार क्षेत्र प्रधानमंत्री का है कि कौन मंत्री बनेगा। उम्मीद तो लोगों को रहता ही है, गठबंधन में है, गठबंधन के हिसाब से सभी सहयोेगियों को साथ में लेकर चलने का था तो सभी लोगों को बनाया भी गया है, किसी कारण से मुझे नहीं बनाया गया, इसकी जानकारी मुझे नहीं है, लेकिन हम यही कहेंगे कि गठबंधन के सभी दल को साथ में लेकर चलना चाहिए। मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि किस वजह से ऐसे हुआ है।
ED ने लैंड स्कैम में जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा को किया अरेस्ट
झारखंड में कुड़मी समाज से किसी को केंद्रीय कैबिनेट में जगह नहीं मिलने के सवाल पर चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि झारखंड से किसी को तो होना चाहिए था इस समाज से मंत्रिमंडल में, झारखंड में अभी कुछ समय के बाद विधानसभा का चुनाव है, चुनाव को देखते हुए इस समाज को कैबिनेट में शामिल करने को लेकर निर्णय लेना चाहिए। उम्मीद तो सभी को रहता है कि गठबंधन में सभी है तो हम भी है, सबके प्रतिनिधि मंत्रिमंडल में है तो हमें भी होना चाहिए। पिछली बार भी नहीं हो पाया था, इसबार भी ऐसा हुआ है तो पार्टी अध्यक्ष जी है सुदेश जी है वो बीजेपी हाईकमान से अपना बात करेंगे। उम्मीद तो लोगों को रहता है और ऐसा नहीं होने से लोगों को लगता है कि आखिर क्यों ऐसा हुआ। पार्टी के अध्यक्ष है वो एनडीए की बैठक में थे, एनडीए की बैठक में जाते है उसपर चर्चा होगी।