गोड्डा..राहुल गांधी की न्याय यात्रा झारखंड के गोड्डा में पहुंची । राहुल गांधी ने भारी भीड़ के सामने रोजगार, जाति जनगणना, जमीन अधिग्रहण जैसे कानून का जिक्र करते हुए बीजेपी पर अटैक किया । राहुल गांधी ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि जैसे ही हमारी सरकार आएगी जाति जनगणना कराई जाएगी । राहुल गांधी ने आएरएसएस पर हमला करते हुए कहा कि आरएसएस के लोग देश में जहां भी दंगा फैलाते है, कांग्रेस कार्यकर्ता मोहब्बत की दुकान के माध्यम से प्रेम और सद्भाव कायम करने का प्रयास करते है।
पीएम मोदी पर अटैक करते हुए आरोप लगाया कि “नरेंद्र मोदी की सरकार में युवाओं को रोजगार नहीं मिलता। नोटबंदी और गलत जीएसटी लागू कर नरेंद्र मोदी ने छोटे उद्यमियों की कमर तोड़ दी, जिसके कारण युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। जमीन अधिग्रहण कानून को कमजोर करने की कोशिश की गई, तो जोरदार विरोध हुआ, जिसके कारण केंद्र सरकार को तीन काले कानून वापस लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ,लेकिन कई पूंजीपतियों का कर्ज माफ हो गया।”
गौरतबल है कि गोड्डा में अडाणी का पावर प्लांट है जिसकी जमीन अधिग्रहण को लेकर विवाद रहा है । राहुल गांधी अडाणी को लेकर अपने हर भाषण में हमलावर रहते हैं ।