रांची- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण में गोड्डा के पथरगामा में सभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झामुमो परिवार के मजबूत स्तंभ हैं हमारे कार्यकर्ता। आप सभी देख रहे होंगे कि राज्य भर में चल रहे आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में उत्सव का माहौल है। जरूरतमंद लोग अपनी समस्याओं के समाधान और योजनाओं का लाभ लेने के लिए शिविर में आ रहे हैं। बारिश भी उनके हौसलों को डिगा नहीं पा रही है। आप सभी से अपील है अपने-अपने क्षेत्र में लगने वाले शिविरों में पहुंचकर लोगों को योजनाओं का लाभ लेने में मदद करें। साथ ही उन्हें राज्य सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानाकरी दें।
उन्होने आगे अपनी योजनाओं की विशेषता बताते हुए कहा कि पूरे राज्य के 60 साल के बुर्जुगों को पेंशन प्राप्त हो रहा है। लेकिन पहले यही बुर्जुग दलालों के चक्कर में फंसे हुए थे। हमने बुजुर्गो को सहारा दिया है, उनके हाथों में लाठी दी है। बिहार में बुर्जुगों को 500 रूपया पेंशन दिया जा रहा है लेकिन हमारी सरकार 1000 रूपया पेंशन दे रही है। वही कमजोर जनजातीय समूहों के युवाओं को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के फ्री में आवासीय कोचिंग प्रदान किया जा रहा है ताकि वो प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होकर राज्य और देश की सेवा कर सकें।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि गोड्डा में 300 बेड का अस्पताल एवं 800 KM सड़क का निर्माण किया जा रहा है। मुझे बताया गया है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा। जो संवेदक गुणवत्ता से समझौता करते हैं, उसे जिला प्रशासन ब्लैक लिस्टेड करे।