दिल्ली सीबीआई की टीम ने धनबाद के प्रधान आयकर आयुक्त डॉ. संतोष कुमार को 10 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये अधिकारी पटना से भी जुड़े हैं। जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई इनकम टैक्स की राशि के घालमेल और टैक्स चोरी के एवज में घूस लेने के मामले में की है। सीबीआई ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
चंपाई सोरेन को मिली जेड प्लस सुरक्षा, 28 को देंगे हेमंत कैबिनेट से इस्तीफा; भाजपा को क्या लाभ?
सीबीआई टीम घूसखोरी के कनेक्शन में धनबाद मटकुरिया निवासी ट्रांसपोर्टर व जीटीएस कंपनी के मालिक गुरपाल सिंह, धनबाद क्लब के सचिव हाउसिंग कॉलोनी निवासी डॉ प्रणय पूर्वे सहित चार-पांच लोगों से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा किसी अशोक चौरसिया और अमर दारूका से भी सीबीआई की टीम जानकारी ले रही है। इधर, धनबाद इनकम टैक्स ऑफिस में भी यहां के कारोबारियों से जुड़े आयकर लेनदेन की जांच की गई।
बताया जा रहा है कि धनबाद के बड़े कोयला कारोबारी के इनकम टैक्स को मैनेज कराने के एवज में आयकर अधिकारी 10 लाख रुपए घूस ले रहे थे। मामले में आईटी अधिकारी के करीबी असगर के भी हिरासत में लिए जाने की बात कही जा रही है। सीबीआई की टीम आयकर अफसर के पटना स्थित आवास और दफ्तर की तलाशी ले रही है।