दिल्ली : इस वक्त की बड़ी खबर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर आ रही है। मोदी सरकार ने देश में सीएए लागू करने की अधिसूचना जारी कर दी है। इस काननू के तहत गैर मुस्लिम शारणार्थियों को नागरिकता मिलेगी। पाकिस्तान, बांग्लादेश और आफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों को इसका लाभ मिलेगा। पाकिस्तान और बांग्लादेश से आये शारणार्थियों को भारत की नागरिकता मिलेगा। 2019 में सीएए कानून संसद में पास हो गया था लेकिन भारी विरोध के बाद इसे लागू नहीं किया जा सका था, लेकिन लोकसभा चुनाव के एलान से ठीक पहले केंद्र सरकार ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। सीएएम लागू होने के बाद हिंदू, सिख, बौद्ध, ईसाई, पारसी, जैन शारणार्थियों को भारत की नागरिकता मिल सकती है।