iPhone 16 हजार फ़ीट की ऊँचाई से गिरा और काम करता रहा । जी हाँ, यक़ीन करना नामुमकिन जैसा भले ही हो लेकिन ये सौ फ़ीसदी सच है । अमेरिका के नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी) को पोर्टलैंड के ओरियॉन की सड़क से ये आईफ़ोन मिला है । माना जा रहा है कि ये आईफ़ोन अलस्का एयरलाइन से उस वक्त गिरा होगा जब आसमान में पैसेंजर का डोर पैनल खुल गया था इसी वजह से प्लेन की इमर्जेंसी लैंडिंग कहानी पड़ी थी ।
द गार्डियन की खबर के मुताबिक़ एनटीएसबी को एक्स यूज़र्स ने ट्वीट करके सड़क किनारे आईफ़ोन मिलने की जानकारी दी थी । सेनाथन बेट्स ने लिखा कि मुझे सड़क किनारे आईफ़ोन मिला है जो अभी भी एयरप्लेन मोड़ में है जिसकी बैट्री आधी बची हुई है । इसे खुला तो इसमें बैगेज क्लेम की जानकारी मिली जो कि अलास्का एयरलाइन ASA1282 का है । १६ हज़ार फ़ीट की ऊँचाई से गिरने के बावजूद ये सुरक्षित है । मैंने जब एनटीएसबी में जोई से बात की उन्होंने कि ये दूसरे फोन की मिलने की जानकारी मिली है लेकिन अभी तक दरवाज़ा नहीं मिला ।
हांलाकि बाद में हवाई जहाज़ का मिसिंग दरवाज़ा पोर्टलैंड के एक स्कूल टीचर के घर के पिछवाड़े में मिल गया । सोशल मीडिया पर बेट्स के ट्वीट के बाद यूज़र्स आईफ़ोन की मज़बूती की तारीफ़ करते थक नहीं रहे हैं । वहीं दूसरी ओर अलास्का एयरलाइंस की खिंचाई भी हो रही है कि उसके प्लेन की गड़बड़ी की वजह से मुसाफ़िरों की जान भी जा सकती थी । यह विमान पोर्टलैंड से कैलिफ़ोर्निया जा रहा था । टेक ऑफ के बाद सोलह हज़ार फ़ीट की ऊँचाई पर पहुँचने पर प्लेन के बाएँ तरफ़ का दरवाज़ा अचानक खुल कर गिर गया । एक मुसाफ़िर ने बताया कि इतनी तेज हवा अंदर घुसी की एक बच्चे की शर्ट ही ग़ायब हो गई ।