गुमलाः सिसई प्रखंड के पंडरानी में 5 सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। इस कार्यक्रम में सरकार के दो मंत्री समेत सांसद और विधायक शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री और मंत्री के कार्यक्रम स्थल से जाते ही कार्यक्रम में मौजूद कर्मचारी झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना और अबुआ आवास के भरे हुए हजारों फॉर्म जगना बगीचा में फेंक कर चले गए।
PM Modi झारखंड से करेंगे 2 करोड़ पीएम आवास योजना को रिलॉन्च, जमशेदपुर में 20 हज़ार लाभार्थियों को मिलेगा स्वीकृति पत्र
मामला तक सामने आया जब कार्यक्रम के अगले दिन जगना बगीचा में सैकड़ों आवेदन फेंके हुए मिले। गांव के एक व्यक्ति ने सैकड़ों आवेदन जो ठीक थे उन्हे जमा कर अपने पास रख लिया और जो आवेदन पानी में भींग गया था उसे वही छोड़ दिया। ग्रामीणों का कहना था कि आम जनता अपना समय लगाकर फॉर्म भरी थी लेकिन अधिकारियों की लापरवाही ने उनकी मेहतन और सरकार के अभियान को बेकार कर दिया। ग्रामीणों ने इस मामले में दोषी अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की।
BJP के रायशुमारी कार्यक्रम के बाद अब कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम में हंगामा, कुर्सी से उठाने को लेकर शुरू हुआ विवाद
इस मामले पर सिसई के बीडीओ रमेश कुमार यादव ने सफाई देते हुए कहा कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद शिविर को समेटने की बात हो गई थी। इस कारण आवेदन का एक बंडल कार्यक्रम स्थल पर ही छूट गया था। इसकी जानकारी 5-6 दिन बाद हुई। उक्त सभी आवेदन को प्रात्त करने का प्रयास किया जा रहा है। जिनका आवेदन मिसिंग होगा, उनका आवेदन दोबार भरवाया जाएगा। इस लापरवाही के लिए जो भी कर्मचारी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी।