कोडरमाः झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा JLKM के प्रत्याशी मनोज यादव का नामांकन रद्द हो गया है । तकनीकी दिक्कतों की वजह से नामांकन रद्द हुआ है । मनोज यादव ने सोशल मीडिया के जरिए सफ़ाई देते हए कहा है कि उनका नामांकन रद्द कर दिया गया है और इसके पीछे साजिश है।
मनोज यादव का पर्चा ख़ारिज
ग़ौरतलब है कि JLKM से मनोज यादव कोडरमा से टिकट नहीं चाह रहे थे । जयराम महतो के साथ उनकी अनबन चल रही थी बावजूद उन्हें टिकट दिया गया अब मनोज यादव आरोप लगा रहे हैं JLKM का नाम रजिस्टर्ड पार्टी के तौर पर है मान्यताप्राप्त पार्टी नहीं यहीं पर नामांकन करने में चूक हुई
दिनेश महतो, तपन महतो का नामांकन रद्द
इतना ही नहीं जमशेदपुर वेस्ट से तपन महतो और बहरागोड़ा से दिनेश महतो का भी नामांकन रद्द कर दिया गया है । नामांकन रद्द होने की वजह तकनीकी बताई जा रही है ।
निरसा-खिजरी से प्रत्याशी बदले
जयराम महतो की पार्टी ने खिजरी और निरसा में अपने उम्मीदवारों के नाम बदल दिए हैं। निरसा से अशोक कुमार मंडल को टिकट दिया गया है । अशोक कुमार मंडल जेएमएम से चुनाव लड़ चुके हैं , पिछले चुनाव में उन्हें 47 हज़ार वोट मिले थे ।